Abhi Bharat

पाकुड़ : फिरौती के लिए देवपुर के एक व्यक्ति का हुआ अपहरण, पुलिस जांच में जुटी

मक़सूद आलम

पाकुड़ जिले के हिरणपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपुर निवासी विभीषण साहा (25) नामक युवक का कथित रूप से अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. घटना बीते 6 अगस्त की बताई जा रही है. घटना के बाद पीड़ित परिवार से फिरौती की भी मांग की जा रही है.

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार विभीषण साहा किसी कार्यवश बीते सोमवार अमड़ापाड़ा गया हुआ था. वहीं करीब देर शाम आठ बजे मोबाइल पर उसने पत्नी को जानकारी दी कि लिट्टीपाड़ा-अमड़ापाड़ा सीमा क्षेत्र के पास से मेरा अपहरण बाइक के साथ हो गया है. इसके बाद पुनः करीब रात 10 बजे दुबारा फोन कर बताया गया कि अपहरणकर्ता द्वारा बांधकर रखा गया है और मारपीट भी की जा रही है. परिवार वालों से मंगलवार दोपहर 12 बजे तक 3 लाख रुपये बैंक अकाउंट में डाल देने के लिए कहा गया और इसकी जानकारी पुलिस को भी न देने की बात कही गई. परंतु परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. तत्पश्चात सोमवार रात को ही एसडीपीओ समेत दो थाने के पुलिस देवपुर में जाकर परिजनों से आवश्यक जानकारी प्राप्त की. मंगलवार सुबह भी हिरणपुर थाना प्रभारी अवधेश कुमार सिंह व लिट्टीपाड़ा थाना प्रभारी विमल सिंह दलबल के साथ देवपुर गांव जाकर जानकारी इकठ्ठा की. पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर भी जांच कर रही है. हालाकि पीड़ित परिवार द्वारा अब तक कोई लिखित शिकायत नहीं कि गई है.

चार महीने पूर्व हुई थी शादी

विभीषण साहा की शादी बीते चार महीने पूर्व अमड़ापाड़ा के पचईबेड़ा में हुई है. इस घटना के बाद पत्नी समेत पूरा परिवार सदमें में है. मां पार्वती देवी, पत्नी फूलकुमारी देवी और मामा आदि का रो-रो कर बुरा हाल है. परिजन व ग्रामीण मां को ढांढस बंधा रहे हैं कि आपका बेटा जल्द सकुशल वापस आएगा. परंतु मां को तो अपना बेटा नजर के सामने चाहिए.

मामा के घर में रहता है युवक

सूत्रों से जानकारी मिली कि पीड़ित व्यक्ति का पैतृक आवास बरहेट है. परंतु वे बचपन से ही ये मामा घर देवपुर में रहकर पले बढ़े हैं. वर्तमान में मां पत्नी के साथ देवपुर में ही रहकर पंडाल व डीजे का कारोबार करता है. परिजन ने बताया कि पीड़ित व्यक्ति ने बैंक से ऋण भी ले रखा है.

You might also like

Comments are closed.