पाकुड़ : छात्रावास में समस्याओं की समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने किया सड़क जाम
मक़सूद आलम
पाकुड़ में आदिवासी छात्रावासों में व्याप्त समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर छात्रों ने मंगलवार को सड़क जाम किया. उपायुक्त आवास के पास तकरीबन एक घंटे तक मुख्य सड़क को जाम कर रखा. छात्रावास की समस्याओं को लेकर छात्र काफी आक्रोशित थे.
बता दें कि ऑल आदिवासी यूथ एंड स्टुडेंट्स यूनियन के केंद्रीय अध्यक्ष मार्क बास्की के नेतृत्व में छात्रों ने सुबह करीब साढ़े दस बजे सड़क को जाम कर दिया. सड़क पर बैठकर मांगों के समर्थन में नारेबाजी की. छात्रों को समझाने और शांत करने के लिए बीडीओ रौशन कुमार साह, सीओ प्रशांत लायक एवं नगर थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक एसएस तिवारी मौके पर पहुंचे हुए थे. हालांकि छात्र अपने मांगों पर अड़े रहे. बाद में सिविल एसडीओ जितेंद्र कुमार देव एवं एसडीपीओ अशोक कुमार सिंह जाम स्थल पर पहुंच कर छात्रों को आश्वासन दिया. इसके बाद छात्र शांत हुए और साढ़े ग्यारह बजे तक जाम हटाया. सड़क जाम के दौरान वाहनों का आवागमन पूरी तरह ठप रहा. इससे लोगों को परेशानी हुई.
वहीं मार्क बास्की ने कहा कि छात्रावास में संसाधनों की कमी के चलते बच्चें काफी परेशान है. ना ही शौचालय की व्यवस्था है ना ही पानी का, कुर्सी-टेबुल तक की व्यवस्था नहीं है. छात्रावास का भवन भी जर्जर हो गया है. वर्षों से व्यवस्था को सुधारने की मांग कर रहे है. लेकिन प्रशासन आश्वासन देकर शांत हो जाते है. इस बार अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो उग्र आंदोलन होगा.
Comments are closed.