Abhi Bharat

जमशेदपुर : लाखों के जेवरात, मोबाइल और नगदी की चोरी का पुलिस ने किया उद्भेदन

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर के बागबेड़ा थाना क्षेत्र निवासी अखिलेश पांडेय के घर से लाखों के जेवरात, मोबाइल और नगदी की हुई चोरी की वारदात का पुलिस ने उद्भेदन कर लिया है. चोरी की इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने वाले हिस्ट्रीशीटर चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

बता दें कि पुलिस के हत्थे चढ़े इन शातिर चोरों की निशानदेही पर चोरी के गहने को खरीदने वाले आभूषण दुकानदार शिव प्रसाद को भी पुलिस ने हिरासत में लेकर चोरी हुए गहने की बरामदगी की है. कांड के उद्भेदन में लगी पुलिस टीम को छापामारी के दौरान बागबेड़ा थाना क्षेत्र के बाबाकुटी इलाके के एक घर से शराब का अवैध कारोबार करने का भंडाफोड़ भी करने में सफलता मिली है.

वहीं पुलिस ने इस मामले में एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से 215 पाउच देशी शराब और 85 लीटर अवैध महुआ शराब जप्त किया है. मामले की जानकारी सिटी एसपी प्रभात कुमार ने मीडिया को दी.

You might also like

Comments are closed.