Abhi Bharat

जमशेदपुर : सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के पर “राष्ट्रीय एकता दौड़” का आयोजन

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर में बुधवार को सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर बारीडीह चौक से “राष्ट्रीय एकता दौड़” का आयोजन किया गया. जिसमें हजारों की तादाद में लोगों ने राष्ट्रीय एकता दौड़ में भाग लिया.

इस अवसर पर सांसद विद्युत वरण महतो ने कहा कि भारत का जो मानचित्र हमारे सामने है वह सरदार पटेल के देश के प्रति अगाध प्रेम, एकता और अखंडता के प्रति उनकी सत्यनिष्ठा तथा उनके व्यक्तित्व की दूरदर्शिता का परिचायक है. उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील की कि आइए हम सब लोग ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ के संकल्प को दोहराते हुए सरदार वल्लभ भाई पटेल को स्मरण करें और देश की एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए आजीवन दृढ़ प्रतिज्ञ रहें.

वहीं उपायुक्त अमित कुमार ने कहा कि हम सभी भारतीयों को इस बात पर गर्व है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का आज प्रधानमंत्री के द्वारा अनावरण किया जाएगा. आज के दिन राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पूरे भारतवासी बिना किसी भेदभाव और बिना किसी राग द्वेष के एक जुट होकर अपने राष्ट्र की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए संकल्पित होकर पदयात्रा करेंगे. निश्चित रूप से आज के दिन आप तमाम लोगों की भगीरथ उपस्थिति लौह नगरी की तरफ से लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल नगरी को सच्ची श्रद्धांजलि है. उपायुक्त ने उपस्थित शहरवासियों से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासन बनाए रखने और अपनी रोजमर्रा की जीवन शैली में स्वच्छता का विशेष रूप से ख्याल रखने का अनुरोध किया.

You might also like

Comments are closed.