Abhi Bharat

बाढ़ : खेसारी लाल यादव के साथ मारपीट पिटाई के विरोध में गुलाबबाग चौक पर उनके प्रशंसकों के द्वारा आगजनी और एनएच 31 को किया गया जाम

ब्रजकिशोर ‘पिंकू’

https://youtu.be/_ZysCvInNEE

बाढ़ में बुधवार को बाढ़ थाना के अंतर्गत गुलाबबाग गांव चौक पर आगजनी और एनएच 31 को जाम किया गया और जमकर नारे लगाए गए. जिससे वाहनों की लंबी कतारें लग गई. प्रदर्शनकारी खेसारी लाल यादव के साथ हुई कथित रूप से मारपीट को लेकर विरोध कर रहे थे।

बता दें कि हाजीपुर में खेसारी लाल यादव के साथ एक शो में कथित रूप से मारपीट की गई थी. जिसके विरोध में सोशल मीडिया पर 31 तारीख को बिहार बंद का आवाहन किया गया. घटना को लेकर खेसारी लाल यादव के समर्थक काफी नाराज हैं. खेसारी लाल यादव एक मशहूर भोजपुरी गायक हैं और आरजेडी नेता भी हैं. खेसारी लाल यादव के गाने बिहार में काफी प्रचलित है. खेसारी लाल यादव बिहार के युवाओं के दिल में बसते हैं. इसका असर बाढ़ में भी देखने को मिला उनके समर्थकों द्वारा बाढ़ के गुलाब बाग चौक पर आगजनी की गई और एनएच 130 को पूरी तरह जाम कर दिया गया.

वहीं जैम और प्रदर्शन की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को किसी तरह समझ बुझाकर जाम हटवाया और एनएच 31 पर यातायात बहाल कराया.

You might also like

Comments are closed.