Abhi Bharat

दुमका : आरक्षण को 50% से 73% करने की मांग को लेकर झारखंड बचाओ देश बचाओ पदयात्रा

दुमका में झारखंड जनतांत्रिक महासभा के द्वारा “झारखंड बचाओ देश बचाओ पदयात्रा” (1 दिसंबर से 9 दिसंबर 2018) महगामा के भगत सिंह चौक से आराम्भ हुआ था और पथरगामा, गोड्डा, पोड़ैयाहाट, हंसडीहा, सरैयाहाट, मोहनपुर, देवघर, देवीपुर, मधुपुर, सारठ, सोनाराय ठाड़ी, जरमुंडी, जामा, महारो होते हुए रविवार को हजारों की संख्या में पदयात्री दुमका तक पहुँचे.

दुमका पहुचने के बाद सिदो कान्हू, बाबा साहेब अंबेडकर, बिरसा मुंडा, तिलका माँझी के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. यह पदयात्रा दुधानी चौक, टीन बाजार चौक, पोखरा चौक, डीसी चौक होते हुए मेन बाजार चौक पर सभा करके पदयात्रा का समापन किया गया.

वहीं सभा को संबोधित करते हुए झारखंड जनतांत्रिक महासभा के बीरेंद्र कुमार ने कहा देश में जहाँ देश और झारखंड राज्य की जनता अपने बुनियादी समस्या रोजी रोटी रोजगार के सवाल से जूझ रही है, वहीं केंद्र तथा झारखंड राज्य की सरकार, भाजपा, RSS, बजरंग दल, विश्व हिन्दू परिषद जैसे फासीवादी ब्राह्मणवादी ताकत एक बार फिर से हिन्दुत्व के नाम पर धार्मिक उन्माद पैदा कर एक भय और ख़ौफ़ का माहौल पैदा करने का काम कर रही है. पूरे देश में गौमांस और गोरक्षा के नाम पर मुसलमानों, दलितों, आदिवासियों को मॉब लिंचिंग किया जा रहा है, मारा पीटा जा रहा है. केंद्र तथा राज्य की भाजपा सरकार जनता के रोजी रोटी रोजगार शिक्षा स्वास्थ्य के सवाल पर नाकाम साबित हुई है और जनता को इन सवालों से ध्यान भटकाने के लिए मंदिर मस्जिद के नाम पर हिन्दू मुस्लिम एकता को तोड़ना चाहती है. बाबा साहेब अंबेडकर के द्वारा बनाया संविधान जिसके तहत दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिलाओं को हक़ अधिकार मिला भाजपा के सांसद विधायक इस संविधान को बदलने की बात कह रही है जिससे साफ मालूम होता है कि इन शोषित समाज के लोगों के मिले बराबरी का हक अधिकार खत्म करना चाहता है. इस देश में संविधान तथा लोकतंत्र खतरे में है एक तरह का अघोषित आपातकाल लगा हुआ है. सरकार के जनविरोधी नीतियों के आवाज को बर्बरतापूर्ण तरीके से चुप करा देना चाहती है.

वहीं शिवेंदु कुमार ने कहा कि झारखंड़ सरकार ने 2001 में ST, SC, OBC का आरक्षण बढ़ाकर 50 से बढ़ाकर 73% किया जाय. हमलोग मांग करते है कि उससमय भी भाजपा सरकार था और अबभी भाजपा सरकार है. हमलोग मांग करते है कि SC, ST, EBC/MBC-OBC का आरक्षण बढ़ाकर 73% किया जाय.

गौरतलब है कि झारखंड बचाओ देश बचाओ पदयात्रा का पहला चरण कोल्हान में 24 से 30 अक्टूबर 2018 घाटशिला से जमशेदपुर होते हुए रांची तक किया गया था. पदयात्रा का दूसरा चरण संथाल परगना में 1 दिसम्बर से 9 दिसम्बर तक महागामा से गोड्डा, देवघर, मधुपुर होते हुए दुमका तक किया गया.

सभा का संचालन अखिलेश कुँवर ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन अनूप महतो ने किया. पदयात्रा में अंजनी, ललन प्रसाद, अनूप महतो, सुरेंद्र मोईली, राजू अंसारी, अमित, अंकुर महतो, लखींद्र टूडू, मनीष, चन्दन मण्डल, मनीष जायसवाल, अरविंद किस्कु, प्रेम मार्डी, राजीव कुमार, शिव चरण टुडू, गुरु टुडू, नावेल, जॉर्ज केरकेट्टा, शंभु कुँवर आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.