Abhi Bharat

दुमका : नहीं थम रहा अवैध खनन, फिर से सक्रिय हुई खनन माफिया

दुमका ज़िले के शिकारी पाड़ा थाना क्षेत्र के हरीसिंघा, पंचवाहिनी, गंधरकपुर एवं नावपहाड मौजा के रैयती ख़ास भूमि से अवैध कोयला खनन थमने का नाम नहीं ले रहा है.

बता दें कि यह अवैध खनन मामला शिकारी पाड़ा प्रखंड में कोई नई बात नहीं यह अवैध खनन माफियाओं द्वारा किया जाता रहा है और मीडिया में प्रमुखता से आता भी है. इस पर जिला उपायुक्त ने संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश भी दिये थे. जिसके बाद कुछ दिन के लिए अवैध खनन का कार्य बंद हो गया था. पर एकबार फिर से माफियाओं के सक्रीय होने से यह अवैध खनन फिर से शुरू हो गया है.

स्थानीय निवासी मणि लाल गिरी की माने तो वह साफ तौर कहते हैं कि इस पर कड़े कदम उठाए जाने की जरूरत है. जिला के उपायुक्त के इमानदारी पर कोई संदेह नहीं पर बड़े रसूख रखने वालो कि खनन पदाधिकारी और रेंजर की मिली भगत से इंकार नहीं किया जा सकता है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि हरिणसिंघा में रेल लाईन से महज़ सौ मीटर की दूरि पर अवैध खनन से रेल ट्रेक को भी खतरा हो सकता है.

You might also like

Comments are closed.