दुमका : आईएएस की पत्नी डॉ स्टीफा टेरेसा मुर्मू ने किया जनसंपर्क, विस चुनाव में खड़े होने के आसार
दुमका में विधानसभा चुनाव नज़दीक आते ही सभी पार्टियां ने अभी से ही अपनी ताकत झोंकना शुरू कर दी हैं. हालांकि अभी चुनावी अधिसूचना जारी होने में दो से तीन महीने का वक्त लग सकता है. ऐसे में दुमका ज़िले के जामा विधानसभा में एक महिला डॉ स्टीफा टेरेसा मुर्मू का लोगों से मिलना राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां का विषय बना हुआ है.
डॉ स्टीफा टेरेसा मुर्मू कहना है कि मैं लोगों के दिल में हूं. यह लोगों की संवेदना है कि मै चुनाव लडू, मैंने अभी इस पर विचार नहीं किया है, मै लोगों के बीच काम करना चाहतीं हूं. उन्होंने कहा कि मेरे ससुर जी के नाम से रसिक बेसरा मेमोरियल ट्रस्ट हैं, जिसके माध्यम से मैं काम कर रही हूं. सरकार और लोगों के बीच जो खाई उसे दूर कर रही हूं. जनप्रतिनिधि के उदासीन रवैया के कारण आज भी गाँव में आधारभूत सुविधाओं से लोग वंचित हैं रोड,बिजली, पानी, राशनकार्ड, वृद्धा पेंशन आदि जो समस्या है. मैने जामा विधानसभा के लोगों लिए निःशुल्क एम्बुलेंस व्यवस्था की है.
वहीं अगर मूलभूत सुविधाओं की बात करें तो गाँव के स्थानीय लोग भी कहतें हैं कि गाँव में कई समस्या है. बहरहाल, अभी विधानसभा चुनाव होने में अभी वक़्त हैं, कौन किस पार्टी के प्रतियासी होगा, ओर कौन जीतेगा यह तो वक़्त बताएगा और जनता के उम्मीदों पर कौन कितना खरा उतरेगा. लेक़िन एक आईएएस की पत्नी और पढ़ी-लिखी महिला को जामा विधानसभा के लोग उम्मीद की नज़र से देख रहे हैं.
Comments are closed.