Abhi Bharat

चाईबासा : पावर ग्रिड से मोबाइल चोरी मामले में एक गिरफ्तार

संतोष वर्मा

चाईबासा के मुफस्सिल थाना में बुधवार को डीएसपी मुख्यालय प्रकाश सोय ने जानकारी देते हुए बताया कि मुफस्सिल थाना अंतर्गत सांगाजाटा स्थित डीवीसी पावर ग्रिड में अज्ञात अपराध कर्मियों द्वारा 30 जुलाई को ट्रांसफार्मर को काटकर तांबा निकालने का असफल प्रयास किया गया था. वहीं सफल नहीं होने पर वहां के कंट्रोल रूम में स्थित डीवीसी के स्टाफ का 3500 एवं एटीएम कार्ड व सिम सहित मोबाइल चुरा कर ले गए थे.

मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक क्रांति कुमार गदादेसी के निर्देश पर एक टीम का गठन पुलिस उपाधीक्षक प्रकाश सोय के नेतृत्व में किया गया. इसके पश्चात अनुसंधान के क्रम में पुलिस उपाधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई तथा टीम द्वारा मामले को लेकर अप्राथमिकी अभियुक्त लातेहार जिला के चंदवा थाना अन्तर्गत सा चकला, अम्बाटांड गावं निवासी 40 वर्षीय समुन्दर तूरी को घर से गिरफ्तार किया गया. उसके पास से वीवो कंपनी का मोबाईल बरामद किया गया.

डीएसपी प्रकाश सोय ने कहा कि टीम में मुख्य रूप से सदरअंचल के पुलिस निरीक्षक अनिल एक्का, पंडराशाली ओपी प्रभारी अजय मिंज एवं पीसीआर के पुलिस पदाधिकारी रामकृष्ण मुर्मू शामिल थे.

गौरतलब है कि तालबुरु के घटना के उदभेदन के बाद पुलिस की यह दूसरी बड़ी उपलब्धि है.

You might also like

Comments are closed.