Abhi Bharat

चाईबासा : अज्ञात बिमारी के चपेट में आदिवासी डीपासाई टोला के ग्रामीण व बच्चे

संतोष वर्मा

चाईबासा में आज के आधुनिक दौर में भी लोग अंधविश्वाष में जीने को बाध्य है. बीमारी का इलाज कराने के बजाय ग्रामीण अपनी बेहतर स्वास्थ के लिए झाड़फूंक कराने के चक्कर में लगे हुए.

मंगलवार को वैसी एक मामला उस समय देखने को मिला जब बीमार ग्रामीण व बच्चे को इलाज कराने बजाये झाड़ फूंक कराने के लिए घुम रहे थे. उसी समय विधायक गीता कोड़ा वहां पहुंची और उन मरीजों को झाड़ फूंक के बजाय इलाज कराने की सलाह दी. वहीं विधायक ने विशेष जांच शिविर लगाने की पहल भी की.

मालुम हो कि जिला के जगन्नाथपुर अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड मुख्यालय के आदिवासी ढीपासाई टोला में अज्ञात बिमारी के चपेट में आने से कई ग्रामीण व बच्चे बीमार पड़ जाने की सूचना है. इस मामले की खुलासा तब हुआ जब गांव के ग्रामीण अपने बच्चे को लेकर इलाज कराने जा रहे थे. इसी दौरान बीमार ग्रामिणों ने क्षेत्र के विधायक गीता कोड़ा से भेंट कर बेहतर इलाज कराने की मांग की. ग्रामिणों की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई करते हुए सीएचसी जगन्नाथपुर प्रभारी व सिविल सर्जन से दुरभाष पर बातचीत कर अविलंब इलाज करने व गांव में विशेष शिविर लगा कर मरीजों की जांच करने को कहा गया.

You might also like

Comments are closed.