Abhi Bharat

चाईबासा : जैंतगढ़ प्लस टू हाई स्कूल में पुनर्मिलन समारोह यादें आयोजित

संतोष वर्मा

चाईबासा के प्लस टू हाईस्कूल जैंतगढ़ में झारखंड शिक्षा विभाग के आदेश के आलोक मे रविवार को यादें कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उदघाटन मुख्य अतिथि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक, विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण राठौर, जिप सदस्य सरिता प्रधान, समाज सेवी सतना पोद्दार एंव प्राधानाध्यापक रत्नाकर मंडल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्वलित व मां सरस्वती की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया.

मौके पर विद्यालय से शिक्षा प्राप्त कर चुके पुराने शिक्षकों ने अपना अनुभव शेयर किया. भूली बिसरी, खट्टी मीठी यादों को शेयर कर लोग अपने छात्र जीवन मे लौट पड़े. कार्यक्रम मे बतौर मूख्य अतिथि थाना प्रभारी मधुसूदन मोदक ने कहा कि इस विद्यालय के कार्यक्रम को देख कर लगता है काश मै भी यहां का विद्यार्थि होता. यह युग शिक्षा का युग है. शिक्षा के बिना जीवन अधूरा है. तलवार एक दफा में एक को काट सकता है. लेकिन कलम एक दफा में हजारों लाखों को काट सकता है और बचा भी सकता है. विशिष्ट अतिथि मामु संघ के अंचल अध्यक्ष सत्यनारायण राठौर ने कहा कि बचबपन की यादों को ताजा करना काफी अनूठा होता है. आज सभी एक जगह एकत्रित हो कर पुराने दिनो को याद कर रहे हैं. समय जैसे थम सा गया है. सभी अपने बचपन के दौर मे लौट आए हैं.

वहीं धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए शिक्षक वासिफ रजा ने कहा देखते देखते बचपन का दौर बीत गया. कौवा उड़े चील उड़े के साथ हमारा बचपन भी उड़ गया पर बीते समय मे लौट कर आना काफी आनन्द दायक है. सभा को विद्यालय के प्राधानाध्यापक रत्नाकर मंडल सहित पूर्व प्रधानाध्यापक मो अताउल्लाह, पांडू राठौर, जी प्रधान, सतना पोद्दार, हसाम, कमाल, शमशेर, नदीम, काशिफ आदि ने भी सम्बोधित किया. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए. स्वागत गान और एक्शन गीत आकर्षण का केन्द्र रहा. मंच का संचालन शिक्षक श्यामसुन्दर नायक ने किया. मौके पर शिक्षिका सुष्मा गागराई, हुमत, साकिबा, गणेश प्रधान, प्रभाष गोप, हम्माद आलम, मास्टर मोजाहिद, मो फारूक, हड़िबन्धू राठौर, दघदेश्वर प्रसाद सहित विद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.