Abhi Bharat

सीवान : गांधी मैदान में छात्र-छात्राओं ने बनाई रंगोली

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/-vBTt5ZohXI

सीवान में सोमवार को शहर में पेंटिंग सिखाने वाली संस्था अराध्या चित्रकला द्वारा गांधी मैदान में रंगोली बनाओ कार्यक्रम आयोजित गया. जिसमें संस्था की छात्र और छात्राओं ने रंगों के माध्यम से रंगोली को अपने अपने तरीके से बनाया.

इस अवसर पर संस्था के डायरेक्टर और युवा चित्रकार रजनीश कुमार ने बताया कि रंगोली हमारी भारतीय संस्कृति की एक पहचान है जो सदियों से चली आ रही है. लोग दीपावली या अन्य अवसरों पर इसे बनाते हैं. रंगोली सम्मिलित रूप से बनाया जाता है जिसे एकता का भी प्रतीक माना जाता है.

मौके पर संस्था की छात्र-छात्राओं में अंजली कुमारी, पायल सोनी, कोमल कुमारी, सोनम कुमारी, शालू कुमारी, लायबा नवाज, कशिश नवाज, अंजू परवीन, पूजा कुमारी सोनी, पूजा कुमारी, रूबी कुमारी, सोनी कुमारी, शिल्पी कुमारी, इरशाद आलम, राजेश कुमार कुशवाहा, सुमित कुमार, श्रीकांत कुमार,निखिल कुमार, दीक्षा, पार्थ, रिया, ज्योति, स्मिता उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.