Abhi Bharat

चाईबासा : इंडिया पोस्ट पेयमेंटस बैंक का ऑनलाईन हुआ उद्घाटन

संतोष वर्मा

चाईबासा में शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्रीय स्तर पर इंडिया पोस्ट पेयमेंटस बैंक के उद्घाटन के साथ ही चाईबासा के मुख्य डाकघर में यह सुविधा आरंभ हो गया.

इस अवसर पर चाईबासा के पिल्लई हॉल में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया. जिसमें प्रधानमंत्री के उद्घाटन कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के तुरंत बाद चाईबासा में भाजपा सांसद और प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मण गिलुवा ने चाईबासा मुख्य डाकघर में इंडिया पोस्ट पेयमेंटस बैंक का उद्घाटन कर दिया. इस मौके पर झामुमो विधायक दीपक विरूआ, उपायुक्त अरवा राजकमल, एसपी क्रांति कुमार गढ़देशी सहित डाकघर के अधिकारी मौजूद रहे.

भाजपा सांसद ने कहा कि इंडिया पोस्ट पेयमेंटस बैंक नगदी लेन-देन के लिए ग्रामीण इलाकों के लिए बेहद सुविधाजनक साबित होगा. जो लोग शहरों तक आकर पैसे निकालनें में असमर्थ होते थे, उनके लिए प्रधानमंत्री ने ऐसी सुविधा दी है जो भविष्य में गरीब और ग्रामीण इलाकों के लोग कभी भूल नहीं पाएंगे. भाजपा सांसद ने कहा कि हमारे जिले की भौगोलिक स्थित बेहद दुर्गम और सुदूरवर्ती क्षेत्र है, जहां के ग्रामीणों को प्रधानमंत्री ने आज के दिन एक बड़ा तोहफा दिया है.

You might also like

Comments are closed.