Abhi Bharat

चाईबासा : जगन्नाथपुर अनुमंडल में नये एसडीपीओ प्रभात रंजन ने संभाला पदभार, कहा पुलिस पब्लिक के बीच दुरी होगी कम, जनसहयोग है अहम

संतोष वर्मा

चाईबासा के जगन्नाथपुर पुलिस अनुमण्डल के नये अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी प्रभात रंजन बरवार ने शनिवार को योगदान के बाद प्रथम क्राईम मिटिंग की. वहीं क्राइम मीटिंग के बाद उन्होंने प्रेसवार्ता भी किया.

प्रेस से वार्ता करते हुए एसडीपीओ ने कहा कि क्राईम कंट्रोल करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. सरकार ने जिस उद्धेश्य से मुझे यहाँ भेजा है उसे निष्ठा पूर्वक पूरा करने का प्रयास करुँगा. उन्होने कहा कि वे क्वालिटी पुलिसिंग करने के पक्षधर हैं. एक भी दोषी बचें नही तथा एक भी निर्दोश फँसे नहीं. इसी तर्ज पर काम करेंगे।
उन्होने हम प्रयास करेगे कि हर लोगो खुलकर मिले जनता की सेवक के रुप काम करुगा. हर सुचना पर नजर होगी , जांच की जायेगी सुचना को गुप्त भी रखा जायेगा. बढ़ते अपराध ग्राफ पर कहा कि डायन बिसाही अपराध की रोकथाम के लिये गाँव गाँव में गणमान्य लोगों के साथ बैठक कर जागरूकता लाया जाएगा.

वहीं बढ़ती सड़क दुर्घटना को देखते हुए उन्होने कहा कि शराबी व अल्यवय ड्राईवरों पर नकेल कसने की पूरी तैयारी है. यह बहूत कम दिनों में देखने को मिलेगा. हर सप्ताह वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा. पुलिस पब्लिक रिलेशन की बढ़ती खाई को दुरुस्थ करने के लिये प्रत्येक थानों मासिक बैठक किया जाएगा. कानून व्यवस्था को दूरुस्थ करने के लिये पुलिस को थोड़ा कठोर बनना पड़ेगा. इसके लिये मह तैयार हैं। विधि व्यवस्था बनाये रखने में बाहरी हस्तक्षेप मुझे पसंद नहीं. इसलिये मुझे दो बार एवार्ड मिल चुका है. माओवादियो के लिये सरेन्डर पालिसी अपनाएगें. सरेन्डर करने वालो को अच्छी जिन्दगी जीने का मौका दिया जाएगा. प्रभावशाली पुलिसिंग व्यवस्था कायम करने का हर सम्भव प्रयास करेंगे लेकिन इसमें जनसहयोग की भूमिका काफी महत्वपूर्ण हैं.

You might also like

Comments are closed.