Abhi Bharat

चाईबासा : आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य बीमा कार्ड का पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने किया वितरण

संतोष वर्मा

चाईबासा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को अयुष्मान भारत योजना के तहत संचालित प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के द्वारा स्वास्थ्य बीमा कार्ड वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. वितरण कार्यक्रम में मुख्य रुप से राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा, जगन्नाथपुर विधानसभा क्षेत्र की विधायक गीता कोडा शामिल हुए.

अपने सम्बोधन में पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोडा ने उपस्थित प्रखण्ड के सहियाओं को संम्बोधित कर कहा कि लाभूकों तक हेल्थ कार्ड पहुंचे. यह बडी जिम्मेदारी है सहियाओं के लिए. आयुष्मान भारत योजना से बीमार व्यक्ति को लाभ मिलेगा. अशिक्षित होने के कारण लोगों को सरकारी योजना का लाभ नही मिलता है. अब इलाज के लिए किसी हास्पीटल में बिमार व्यक्ति को किसी की पैरवी नही करनी पङेगी. स्वास्थ्य बीमा कार्ड से अब निशुल्क 5 लाख का ईलाज होगा. उन्होने अंधविश्वास के चक्कर में पड ईलाज कराने वाले लोगों को भी सलाह दी. अंधविश्वास में लोग इसलिए जकङे रहते है कि उन्होने कहा यह पैसा अभाव होता है. अब अंधविश्वास के कारण लोग नही मरेगें. उनके पास प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड होगा. उन्होने कहा कि सरकार सहियाओं की जिम्मेदारी बढ़ा रही तो उनके लिए कुछ न कुछ सरकार को जरुर सोचना चाहिए. सहिया का कार्य ईश्वररुपी है. इनके प्रयास से लोगों की जान बचती है. मैं जनता का सेवक हुँ. हमेशा सेवा करता रहुँगा.

मौके पर विधायक गीता कोड़ा ने कहा जीवन दायनी है यह आयुष्मान भारत बीमा कार्ड, अब गरीबों का आसानी से निशुल्क इलाज होगा. सहियाओं का कार्य हमेशा से सराहनीय रहा है. गर्भवती महिलाओं के लिए सहिया बेहतर काम कर रहे है. इस अवसर प्रखण्ड कोङा दम्पति व प्रखण्ड विकास पदाधिकारी रामनारायण खालको द्वारा सहियाओं के बीच सैकङों लाभूकों का हेल्थ कार्ड वितरण किया गया.

You might also like

Comments are closed.