Abhi Bharat

बेगूसराय : ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबन्दी

नूर आलम

बेगूसराय के भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र के नवसृजित प्राइमरी स्कूल बड़ी अकहा में बदहाल शैक्षिक व्यवस्था से क्षुब्ध ग्रामीणों ने सोमवार को मुख्य द्वार पर तालाबन्दी कर दी.

शिक्षा समिति सचिव राजेश कुमार ने बताया स्कूल में शिक्षको के बीच गुटबन्दी चरम पर है. पढ़ाई पूर्णतया चरमरा गई है. प्रतिदिन शिक्षक आपस मे प्रभार को लेकर तू-तू , मैं-मैं करते रहते है. बच्चो की पढ़ाई पूर्णतया चौपट हो गई है. इस स्कूल में कुल 200 बच्चे नामांकित है. शिक्षको की आपसी खींचतान से बच्चो का भविष्य बर्बाद हो रहा है. इसके लिए कई बार शिक्षको को समझाया गया लेकिन मामला जस का तस है. शैक्षिक अराजकता से अजीज होकर उन्हें स्कूल में तालाबन्दी करना पड़ा. ग्रामीण वरीय अधिकारी को बुलाने व स्कूल के सभी चार शिक्षको का सामूहिक स्थानांतरण की मांग पर अड़े है.  सचिव ने बताया कि तालाबन्दी की सूचना जिले के वरीय अधिकारी को दूरभाष पर दे दी गई है. अपराह्न 3 बजे तक कोई विभागीय अधिकारी ताला बन्दी को खुलवाने नही पहुंचे हैं.

वहीं इस सम्बन्ध में बीईओ देवशंकर प्रसाद बच्चन ने बताया कि दूरभाष पर तालाबन्दी की सूचना मिली है. ग्रामीण सभी शिक्षको के सामूहिक स्थानांतरण की मांग कर रहे है. शिक्षको का स्थानांतरण पंचायत नियोजन इकाई के क्षेत्राधिकार में है. स्कूल का ताला खुलवाने के लिए नियमानुकूल पहल की जाएगी.

You might also like

Comments are closed.