चाईबासा : सड़क दुर्घटना में घायल कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका की मौत

संतोष वर्मा

चाईबासा जिले के झीकपानी थाना क्षेत्र में पिछले दिनों हुई सड़क दुर्घटना में घायल झीकपानी कस्तूरबा गांधी विद्यालय की शिक्षिका रानी महतो का शनिवार की अहले सुबह जमशेदपुर के टीएमएच में इलाज के दौरान निधन हो गया.
रानी महतो के निधन से कस्तूरबा गांधी विद्यालय के छात्रों के संग पूरे झिंकपानी में शोक की लहर है. रानी महतो काफी मिलनसार और छात्रों के बीच में काफी लोकप्रिय और सभी के चहेते भी थी.
ज्ञात हो कि झीकपानी प्रखंड कस्तूरबा विद्यालय के बाहर खड़ी स्कूल की वार्डन रानी महतो को अनियंत्रित ट्रक अपने चपेट में ले लिया था. इससे रानी महतो का बायां पैर टूट कर अलग हो गया. तुरंत एंबुलेंस की व्यवस्था करा कर सदर हॉस्पिटल ले जाया गया. वहां से जमशेदपुर एमजीएम रेफर कर दिया गया था.
Comments are closed.