Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में धूम-धाम से मनी देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की जयंती, प्रभारी मंत्री प्रमोद कुमार ने किया माल्यार्पण

एन के भोलू

https://youtu.be/wmGnIGoQ2Rk

सीवान में देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में मनाए जाने की बात पर सीवान जिला के प्रभारी मंत्री और सूबे के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता भड़क गए. उन्होंने इस बात को बेतूका सवाल करार देते हुए मीडिया कर्मी पर अपनी नाराजगी जाहिर की.

बता दें कि सोमवार को देशरत्न की जयंती के मौके पर सीवान के जीरादेई स्थित देशरत्न के पैतृक आवास पर भाजपा कोटे के मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता जयंती समारोह मनाने आए थे. जहां डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद मीडिया कर्मियों ने जब मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता से देशरत्न की पौत्री तारा सिन्हा की मांग देशरत्न की जयंती को राष्ट्रीय दिवस के रूप में घोषित किए जाने की बाबत सवाल किया तो मंत्री प्रमोद कुमार गुप्ता आपे से बाहर हो गए. उन्होंने सवाल पूछने वाले मीडिया कर्मी पर भड़कते हुए इसे बेतूका सवाल करार दिया. मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय दिवस को घोषित करना केंद्र सरकार का काम है ना कि राज्य सरकार का. वे आगे कुछ भी बताने से इनकार करते हुए चलते बने.

इसे भी पढ़ें :

सीवान : देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की पौत्री प्रो तारा सिन्हा ने केंद्र और राज्य सरकार पर लगाया प्रथम राष्ट्रपति की उपेक्षा का आरोप

https://abhibharat.com//25093/apna-bihar-siwan-prof-tara-sinha-granddaughter-of-desharatna-dr-rajendra-prasad-accused-the-center-and-the-state-government-of-ignoring-the-first-president/

गौरतलब है कि हाल ही में देशरत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद की पौत्री तारा देवी जीरादेई आयी थी, जहां उन्होंने राजेंद्र प्रसाद की जयंती को राष्ट्रीय दिवस घोषित किए जाने की मीडिया के समक्ष केंद्र और राज्य सरकार से मांग की थी.

You might also like

Comments are closed.