Abhi Bharat

सीवान : देशरत्न की जयंती के मौके पर डीएम-एसपी ने पुरातत्व विभाग द्वारा जारी विवरणिका का किया विमोचन

अभिषेक श्रीवास्तव

https://youtu.be/x9DvYl-6iGk

सीवान में देशरत्न डॉ राजेन्द्र प्रसाद की 134वीं जयंती के मौके पर सोमवार को शहर से लेकर देशरत्न के पैतृक गांव जीरादेई में धूमधाम से जयंती समारोह मनाई जा रही है. स्कूल और कॉलेजों से लेकर निजी संस्थाओं द्वारा हर जगह देशरत्न की प्रतिमा या उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया जा रहा है. वहीं सीवान जिला प्रशासन द्वारा पर देशरत्न की जयंती समारोह पूर्वक मनाई जा रही है.

इस मौके पर सीवान की डीएम रंजीता और एसपी नवीन चंद्र झा समेत सदर सीडीओ अमन समीर और जिला परिषद अध्यक्ष संगीता यादव ने सबसे पहले शहर के गोपालगंज मोड़ स्थित राजेन्द्र उद्यान में स्थापित डॉ राजेन्द्र प्रसाद की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया. हालांकि इस दौरान भूलवश कईयों ने जूता पहने हीं माल्यार्पण कर दिया.

वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी रंजीता सहित एसपी व एसडीओ ने जीरादेई स्थित डॉ राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक आवास का निरीक्षण किया और पुरातत्व विभाग द्वारा देशरत्न की जीवन-वृत पर जारी विवरणिका का विमोचन भी किया. वहीं डीएम रंजीता ने इसके लिए खुद को गौरवान्वित होते हुए पूरे जिलेवासियों को देशरत्न की जयंती की शुभकामनाएं दी और लोगों से उनके आदर्शों को अपनाने की अपील की.

You might also like

Comments are closed.