Abhi Bharat

सीवान : सीबीएसई की कॉपी जांचने जा रहे शिक्षक ट्रेन से लापता, दो दिन बाद भी नहीं मिला कोई सुराग

राहुल कुमार सिंह

सीवान से गया जा रहे एक शिक्षक के रहस्यमय परिस्थितियों में ट्रेन से गायब हो जाने का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. शिक्षक के लापता होने से जहां उसका पूरा परिवार बेचैन और चिंतित हो गया है वहीं परिजन सीवान से लेकर गया तक पुलिस और जीआरपी के चक्कर लगा रहे हैं.

बताया जाता है कि सीवान के रामदेव नगर स्थित बिहार पब्लिक स्कूल के प्राचार्य विनोद कुमार सिन्हा का शिक्षक पुत्र अंकित कुमार सीबीएसई बोर्ड की कॉपी जांचने के लिए गत 16 मार्च को पटना जंक्शन से गंगा दामोदर एक्सप्रेस से गया के लिए रवाना हुआ था. ट्रेन के जहानाबाद पहुंचने तक अंकित ने अपने मोबाइल से घरवालों से बातचीत भी की थी. लेकिन उसके बाद से उसका कोई फोन नहीं आया.

परिजन समझते रहें कि वह गया पहुंच कॉपी जांचने के काम में लग गये होगें. लेकिन देर शाम तक जब अंकित ने फोन नही किया तो घरवालों ने उसके नम्बर पर कॉल किया तो मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था, जिसके बाद घरवालों ने गया कॉपी जांच केंद्र पर फोन किया. वहां से पता चला कि अंकित वहां पहुंचा ही नहीं. तब से परिजन परेशान होकर अंकित की तलाश में जुट गए हैं लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल रहा.

फिलहाल, परिजनों ने सीवान महादेवा ओपी थाना से लेकर जहानाबाद और गया जीआरपी में आवेदन देकर अंकित की खोजबीन की गुहार लगाई है.

You might also like

Comments are closed.