Abhi Bharat

सीवान : राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने किया विद्यालय के स्थापना दिवस का उद्घाटन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के सावना स्थित जीआर पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालय के वार्षिकोत्सव का उद्घाटन भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, राष्ट्रीय हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने सयुंक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

इस अवसर पर विद्यालय के संचालक अवधेश सिंह व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अतिथियों का स्वागत फूल मालाओं से किया. वहीं अतिथियों को अंग वस्त्र ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व शिक्षक ब्रह्मा सिंह ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन आनंद मिश्र ने किया. इस मौके पर मुख्य अतिथि सांसद सीग्रीवाल ने शिक्षा में संस्कार पक्ष को मुखरित करते हुए कहा कि शिक्षा मनुष्य को गढ़ने का नाम है. यह हमें सुसंस्कृत व सभ्य बनाती है. लेकिन आज शिक्षा से भारतीय संस्कृति का दूराव दु:खद विषय है. उन्होंने कहा कि यह विद्यालय ज्ञान के साथ ही संस्कार पर बल देकर  स्वस्थ समाज के निर्माण में जुटा हुआ है, सुनकर अच्छा लगा. उन्होंने कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा ही समाज का कायाकल्प कर सकती है. वहीं हिंदू युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह ने गुरुकुल शिक्षा पद्धति का उल्लेख करते हुए कहा कि गुरुओं का वैभवपूर्ण इतिहास रहा है. उन्होंने अपने त्याग व समर्पण से भारत को परम वैभव तक पहुंचाया था. उन्होंने कहा कि संसाधनों से ज्यादा समर्पण की आवश्यकता है. कौशिक फाउंडेशन के सचिव कुमार गौरव बंटी ने कहा कि बीच का दौर शिक्षा के लिए संक्रमण का दौर था. अब शिक्षा पटरी पर लौटी है. उन्होंने कहा कि बच्चों में अंतर्निहित गुणों को उजागर करना शिक्षक का धर्म है. वहीं अधिवक्ता शिवनाथ सिंह, शिक्षाविद् तनवीर जकी, अधिवक्ता रवींद्र भारती आदि ने भी अपने विचार रखे.

मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता जयप्रकाश गौतम, प्रमुख रायबहादुर सिंह, भाजपा अखिलेश सिंह, जदयू नेता सत्येंद्र भारती, सुरेंद्र गिरि हरेराम सिंह, मुखिया राजबल्लम गिरि, राजेंद्र सिंह, उपेंद्र सिंह, सोनू सिंह आदि मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.