Abhi Bharat

सीवान : इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट ने बॉक्सर गौरव व हॉकी खिलाड़ी खुशबू को किया सम्मानित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान के मैरवा में रविवार को बिहार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में बिहार के सर्वश्रेष्ठ बक्सर का सम्मान प्राप्त करने वाले गौरव दीक्षित और हॉकी मैच में उम्दा प्रदर्शन करने वाली बेस्ट प्लेयर खुशबू कुमारी को इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट द्वारा सम्मानित किया गया. इस अवसर पर ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने गौरव दीक्षित और खुशबू कुमारी को पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया.

जानकारी हो कि पिछले दिनों गौरव दीक्षित ने बिहार के सर्वश्रेष्ठ युवा बक्सर का सम्मान पाकर स्वर्ण पदक के साथ अपने मातृ क्लब रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब का ही नहीं वरन पूरे सीवान को गौरवान्वित किया. जिसके फलस्वरूप रविवार को रानी लक्ष्मी बाई स्पोर्ट्स क्लब के कार्यालय पर इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने गौरव दीक्षित को पुष्प गुछ एवं अंगवस्त्र (साल) भेंट कर सम्मानित किया. वही साथ में हॉकी मैच में उम्दा प्रदर्शन करने पर बेस्ट प्लेयर का अवार्ड पाने वाली खुशबू कुमारी को भी ट्रस्ट के सचिव ने पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र (साल) भेंट कर सम्मानित किया. साथ ही सचिव सरवर जमाल ने क्लब के संस्थापक संचालक संजय पाठक को इस बात से आश्वस्त किया कि उनका ट्रस्ट इस क्लब और क्लब के बच्चों के भविष्य व चौमुखी विकास के लिए हर प्रकार के सहयोग के लिए कटिबद्ध है. किसी भी समय किसी भी हाल में कभी भी आवश्यकता पडी तो ट्रस्ट एवं ट्रस्ट के सभी सदस्य इस क्लब के विकास में और रक्षा-सुरक्षा के लिए तन- मन -धन के साथ उपलब्ध रहेंगे. वहीं इस अवसर पर क्लब के संचालक संजय पाठक ने लोगों को बताया कि अब तक जब भी क्लब को सामाजिक-आर्थिक किसी भी तरह की आवश्यकता महसूस हुई है सामान्य से लेकर विकट परिस्थिति में भी इंडो गल्फ सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के सचिव सरवर जमाल ने क्लब एवं क्लब के बच्चों के उत्थान हेतु हमेशा निष्काम समर्पण भाव से हर समय उपलब्ध रहे हैं.

मौके पर बीडीसी श्रीकांत यादव, युवा राजद नेता संजय यादव, शिक्षक विकास दीक्षित, गंगा सिंह, तौसीफ जया, शाहबाज आलम, कृष्ण कुमार सिंह, पप्पू दीक्षित, अखिलेश दीक्षित मुनीब अंसारी व रमेश कुमार सिंह सहित काफी संख्या में ग्रामीण गणमान्य लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.