सीवान : राजद विधायक नियोजन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने नीतीश सरकार पर बोला हमला
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में शनिवार को राजद विधायक नियोजन समिति के अध्यक्ष भाई वीरेंद्र ने राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला. आईबी में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार में डीएम की पोस्टिंग के लिए रिश्वत ले रही है और बोली लगा रही है. जैसा जिला है वैसा दाम है.
उन्होंने कहा कि भाजपा के मंत्री बिहार के हर जिले में भ्रमण कर धन उगाही का काम कर रहे हैं. जांच के नाम पर अधिकारियों से पैसा वसूल रहे हैं. बस यही उनका धंधा बन गया है. उन्होंने सीवान में दो दिनों पूर्व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के दौरे का हवाला देते हुए कहा कि स्वास्थ्य मंत्री ने रात में सदर अस्पताल में जाकर जिस मरीज से मुलाकात की अगले दिन उसी की मौत हो गयी. स्वास्थ्य विभाग की कारगुजारियों का इससे बड़ा सबूत और क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि अस्पतालों में मरीज मर रहे हैं, सड़कों पर लोग गोली खा रहे हैं एयर अपराधी बेखौफ घूम रहै है. कहीं कार्रवाई नहीं हो रही है.
वहीं उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को चैलेंज करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री बोलते हैं कि कुछ लोग कम पढ़े लिखे हो कर भी माननीय पदों पर विराजमान होना चाहते हैं तो मैं खुली चुनौती देता हूं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना के गांधी मैदान में जनता के सामने हमारे नेता तेजस्वी यादव से हिंदी या अंग्रेजी में बात करें अगर मेरा नेता उनसे बात करने में हारते हैं तो मैं राजनीति से संन्यास ले लूंगा. मौके पर राजद जिलाध्यक्ष परमात्मा राम और रघुनाथपुर राजद विधायक हरिशंकर यादव भी मौजूद रहें.
Comments are closed.