Abhi Bharat

सीवान : जीरादेई में जीविका और एसबीआई के तत्वावधान में मेगा ऋण वितरण शिविर आयोजित

रवि प्रकाश

सीवान के जीरादेई में शुक्रवार को वित्तीय समावेशन के तहत जीविका, जीरादेई एवं भारतीय स्टेट बैंक, जीरादेई के सयुंक्त तत्वावधान में मेगा बैंक ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारम्भ जिला परियोजना प्रबंधक श्री राकेश कुमार नीरज, क्षेत्रीय कार्यालय एसबीआई सीवान से आये मुख्य प्रबंधक देव प्रकाश, जिला प्रबंधक सूक्ष्म वित्त दयानन्द भारती, प्रखंड परियोजना प्रबंधक शोभा कुमारी एवं शाखा प्रबंधक सावन कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया.

मौके पर माननीय जिला परियोजना प्रबंधक राकेश कुमार नीरज ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक जीरादेई का प्रयास सराहनीय है. ग्रामीण क्षेत्रों के विकास में जीविका समूहों की महत्वपूर्ण भूमिका है तथा आज के दौर में जीविका समूह अपना अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना रही है. उन्होंने कहा कि सरकार, जीविका द्वारा चलाये जा रहे स्वयम सहायता समूहों के सदस्य के आर्थिक एवं सामाजिक विकास के साथ साथ एवं स्वावलंबी बनाने के लिए कई योजनाएं संचालित कर रही है जिसमे वितीय समावेशन के तहत जीविका समूहों का बैंक ऋण से जुड़ाव भी एक महत्वपूर्ण पहल है. उन्होंने महिलाओं के लिए चलाए जा रहे योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया.

कार्यक्रम में जिला प्रबंधक, सूक्ष्म वित्त दयानंद भारती ने कहा कि पुरषों की अपेक्षा महिलाये काफी ईमानदार होती है तथा वे ऋण की राशि ईमानदारी पूर्वक ससमय जमा करती हैं. लेकिन पुरुष ऋण की राशि जमा करने में समय से आनाकानी करते है. साथ ही कहा कि जीविका समूहों का ऋण वापसी दर शतप्रतिशत है, इसलिए जीविका समूह का एनपीए दर पुरे सीवान जिला में शून्य है. वहीं मेगा बैंक ऋण शिविर को संबोधित करते हुए प्रखंड परियोजना प्रबंधक शोभा कुमारी ने जीविका दीदीयों से बैंक से प्राप्त ऋण राशि का सदुपयोग कर स्वरोजगार सृजन और स्वावलंबी बनने का सुझाव दिया. उन्होंने कहा कि महिलाये प्रतिपल अपने क्षमताओं को पहचान रही है और अपने कर्तव्य पथ पर अग्रसर हो रही है. साथ ही उन्होने यह भी कहा की हमारे प्रखंड की आधी आबादी यानी हमारी जीविका दीदीयों का जब तक आय सृजन की गतिविधिया मे भागीदारी न हो प्रखंड का विकास संभव नही. अपने परिवार में दीदियों के आर्थिक सहयोग होने पर ही परिवार मे उन्हे सम्मान और पहचान मील पायेगा. इस शिविर मे ऋण देकर उन्हे इस सफर मे अग्रसर किया जा रहा है. साथ ही शाखा प्रबंधक सावन कुमार एव उनकी पूरी बैंकिंग टीम एवं बैंक मित्रा विशेष कर अंजली कुमारी को अपेक्षित सहयोग के लिए सहृदय धन्यवाद दिया. शाखा प्रबंधक सावन कुमार ने जीविका समूहों के कार्यो की काफी प्रशंशा की. उन्होंने कहा कि महिलाओं के विकास में जीवका समुह का अहम योगदान है तथा भारतीय स्टेट बैंक, जीरादेई हमेशा जीविका समूहों को हर संभव मदद करने के लिये कृतसंकल्पित एवं प्रतिबद्ध है. इस मेगा ऋण शिविर में कुल 64 जीविका समूहों में 10100000(एक करोड़ एक लाख रुपया मात्र) बैंक ऋण के रूप में वितरित किया गया.

मौके पर करीब 756 जीविका दीदियाँ उपस्थित थी. वहीं जीविका जीरादेई के सभी सहकर्मी, संबंधित साधनसेवी एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.