Abhi Bharat

चाईबासा : साबुन फैक्ट्री पर पड़ा छापा, नौ नाबालिग समेत 14 लड़कियां करायी गयीं मुक्त

संतोष वर्मा

चाईबासा में उपविकास आयुक्त आदित्य रंजन को साबुन कारखाना में नाबालिग बच्चियों से खतरनाक प्रवृति का काम लिए जाने की मिली गुप्त सूचना पर शुक्रवार को डीडीसी, सदर एसडीओ परितोष ठाकुर व एसडीपीओ अमर कुमार पाण्डेय ने पुलिस बल के साथ शहर के टुंगरी क्षेत्र में चल रही एक साबुन फैक्ट्री से नौ नाबालिग समेत 14 बच्चियों को मुक्त कराया.

बता दें कि सभी 14 बच्चियां झींकपानी क्षेत्र की हैं. फैक्ट्री मालिक पर आरोप है कि वो नाबालिग बच्चियों से कारखाना में खतरनाक प्रवृति से काम कराया जा रहा था. पुलिस ने साबुन फैक्ट्री को सील करते हुए वहां से एक अंबेस्डर कार व पिकअप वैन को जब्त किया है. साथ ही फैक्ट्री मालिक के एक लड़के को मुफस्सिल थाना में पूछताछ के लिए रोककर रखा है. साबुन फैक्ट्री रमेश कुमार उपाध्याय के नाम से पंजीकृत है. यहां बड़ी मात्रा में लोकल साबुन का निर्माण किया जाता है. इसकी आपूर्ति पूरे झारखंड में होती है.

वहीं छापेमारी के बाद श्रम अधीक्षक धीरेंद्र महतो भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद पूरे कारखाना की गहन पड़ताल की गयी. पड़ताल के दौरान कारखाना में साबुन बनाने के सांचे, कैमिकल समेत अन्य सामग्रियां मिली। पूछताछ करने पर लड़कियों ने बताया कि वो सभी झींकपानी क्षेत्र की हैं. सुबह ही बस से यहां पहुंची हैं. सदर एसडीपीओ अमर कुमार पांडेय ने बताया कि मामला पोक्सो एक्ट से जुड़ा लग रहा है. सभी लड़कियों से पूछताछ की जा रही है. इसके बाद फैक्ट्री संचालक पर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

सदर एसडीओ परितोष ठाकुर ने बताया कि कारखाना के अंदर की स्थिति भयावह थी. इस तरह के कार्यस्थल पर नाबालिग से काम लेना किसी अपराध से कम नहीं है. हम लोग हर पहलु की जांच कर रहे हैं.

You might also like

Comments are closed.