Abhi Bharat

सीवान : पद्मावती फिल्म के विरोध में 27 नवंबर को सड़क पर उतरेगें हिंदूवादी संगठन

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को पद्मावती फिल्म को लेकर हिंदूवादी संगठनों की एक आपात बैठक आयोजित हुयी. जिसमे सर्व सम्मति से 27 नवम्बर को फिल्म के विरोध में एकजुट होकर सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन करने और भारत सरकार से फिल्म को बैन किये जाने की मांग करने का निर्णय लिया गया.

शहर के तुलसी नगर मे आयोजित इस बैठक में पुरे जिले से सैकड़ों हिन्दुवादी युवाओ ने भाजपा नेता धन्नजय सिंह, रामाकांत पाठक, नगर परिषद् के उपसभापति बबलु साह, मनोरंजन सिंह, आदित्य श्रीवास्तव, व जन्मेजय ने शिरकत किया. इस बैठक मे 27 नवम्बर को होने वाले विरोध प्रदर्शन का रूप रेखा पर चर्चा हुई. बैठक में धनंजय सिंह ने बताया कि इस विरोध प्रदर्शन मे शामिल होने के लिए भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, राष्ट्रीय युवा हिन्दु वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष अजय सिंह, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, बजरंगदल के क्षेत्रिय प्रभारी जन्मेजय व विद्यार्थी परिषद से रविरंजन सहित अनेक हिन्दु संगठन और हिन्दु नेताओ ने अपना समर्थन दिया है. वहीं मनोरंजन सिंह ने कहा कि हिन्दुओ के इतिहास के साथ खिलवाड अब हिन्दु युवा बर्दास्त नही करेगा. उन्होंने कहा कि 27 नवम्बर को हजारो की संख्या मे राष्ट्रवादी लोग सडको पर उतरेंगे और फिल्म पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार से गुहार लगायेंगे.

वहीं आदित्य श्रीवास्तव ने सीवान जिले के अन्य सभी नेताओ को भी इस विरोध प्रदर्शन मे हिस्सा लेने का आग्रह किया. इस अवसर पर पुनित सिंह, सुधाकर सिंह, सत्यावंत सिंह, शैलेश सिंह, राहुल, विशाल, निखिल व अंगेश सहित सैकडो लोग उपस्थित रहें.

You might also like

Comments are closed.