Abhi Bharat

सीवान : दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने सांसद पप्पू यादव पर लगाया वादाखिलाफी का आरोप

एन के भोलू

https://youtu.be/aVwOtuOpm48

सीवान में दिवंगत पत्रकार राजदेव रंजन की पत्नी आशा रंजन ने जनाधिकार पार्टी के सुप्रीमो सांसद पप्पू यादव पर गंभीर आरोप लगाया है. आशा रंजन के इस बयान से सांसद पप्पू यादव की पोल खुल गई है.

आशा रंजन ने मंगलवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि पप्पू यादव ने ढ़ाई साल पहले पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या के बाद सीवान पहुंच उनके परिवार को दो लाख रुपये आर्थिक मदद किये जाने की बात कही, लेकिन वे उन्हें किसी प्रकार की मदद नही किये. उन्होंने राजदेव रंजन के बच्चो की फ्री एजुकेशन की बात कही थी लेकिन आज तक वो नही किये. साथ ही अपराधियो को गिरफ्तार और केश में मदद करने की भी बात की थी, पर कुछ नही किया.

वहीं आशा रंजन ने कहा कि आज जब वे सीवान पहुंचते है तो उसी उनके पति की हत्या के आरोपी पूर्व सांसद के परिवार वालो के साथ खड़े होने की बाते कहते है. आशा रंजन ने इसे ओछी राजनीति बताया. उल्लेखनीय है कि सांसद पप्पू यादव दो सोमवार को सीवान आकर तिहाड़ जेल में बंद पूर्व राजद सांसद के परिजनों के साथ खड़े रहने की बात मीडिया में कही थी.

You might also like

Comments are closed.