Abhi Bharat

कैमूर : रामगढ़ महादलित युवती मौत मामले को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आमरण अनशन पर बैठे

विशाल कुमार

https://youtu.be/zWeP-lnS0bE

कैमूर जिले के चर्चित दलित युवती की मौत मामला को लेकर जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार मंगलवार को भभुआ जिला मुख्यालय पर अपने कार्यकर्ताओ के साथ अनिश्चितकालिन आमरण अनशन पर बैठ गए.

अनिल कुमार का कहना है कि दलित युवती हत्या मामले की सीबीआई से जाँच कराई जाए. आरोपी को फाँसी की सजा हो और तत्काल एसपी और मोहनियां डीएसपी को बर्खास्त किया जाए. उन्होंने कहा कि पीड़ित परिवार को पुलिस द्वारा परेशान किया जा रहा है. उसे तत्काल रोका जाए. उन्होंने यह भी कहा कि जब तक पुलिस प्रशासन द्वारा मामले में कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक उनका अनशन जारी रहेगा.

गौरतलब है कि रामगढ़ के बडौरा में गत 18 जनवरी को एक युवती की लाश मिली थी, जिसे परिजनों ने हत्या बताया जबकि पुलिस उसे आत्महत्या बता रही है. मामले में आक्रोशित भीड़ ने रामगढ़ थाने को आग लगाकर जला डाला था. लेकिन मामले की गुत्थी आज तक नहीं सुलझी.

You might also like

Comments are closed.