Abhi Bharat

सीवान : संविधान बचाओ न्याय यात्रा पर आए तेजस्वी यादव ने पहले हेना शहाब से की मुलाकात, मीडिया को रखा गया कवरेज से दूर

राहुल कुमार सोनी

https://youtu.be/KIYfTSj5MtA

सीवान में सोमवार को पूर्व उप मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव संविधान बचाओ न्याय यात्रा के तहत पहुंचे, जहां उन्होंने ऐतिहासिक गांधी मैदान में सभा को संबोधित किया. इसके पूर्व तेजस्वी यादव ने सीवान के पूर्व सांसद डॉ मो शहाबुद्दीन के घर जाकर उनकी पत्नी और राजद नेत्री हेना शहाब से मुलाकात की.

बता दें कि सीवान पहुचे तेजस्वी केंद्र और नीतीश सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र खतरे में है. हर जगह आरएसएस को लोगो को बैठाया जा रहा है. सरकार बिहार के विकास में के लिए कुछ नही कर रही है सिर्फ घोटालों और अपराध को बढ़ावा देने में लगी है. तेजस्वी यादव ने कहा कि जिस राज्य में चार साल में चार सरकार बदलेगी वहां विकास कहाँ होगा. वहीं उन्होंने डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी पर अपराध रोकने के बजाय अपराधियों से विनती करने का आरोप लगाया. वहीं उन्होंने अपनी संविधान बचाओ यात्रा के सन्दर्भ में बताया कि केंद्र में बैठे मंत्री संविधान खत्म कर नागपुरिया कानून लागू करना चाहते है. जिससे पूरे भारत मे आरक्षण खत्म होगा और गरीब, दबे, कुचले दलितों पर फिर अत्याचार होने लगेगा. तेजस्वी के साथ पूर्व काबीना मंत्री अवध बिहारी चौधरी भी मौजूद रहें.

वहीं तेजस्वी के सीवान पहुंचने पर सबसे पहले राजद की पूर्व लोक सभा प्रत्याशी हेना शहाब से उनके घर जाकर मुलाकात किये जाने को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है कि 2019 के लोक सभा चुनाव में एकबार राजद हेना शहाब को ही अपना टिकट देगी. गौरतलब है कि तेजस्वी यादव के हेना शहाब से मुलाकात के दौरान मीडिया को अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गयी और ना ही मुलाकात के बारे में मीडिया को कुछ बताया गया. तेजस्वी ने करीब आधे घंटे तक हेना शहाब से गुफ्तगूं की.

You might also like

Comments are closed.