सीवान : मोबाइल टावर में गैस की टंकी फटने से लगी आग, गार्ड व इलेक्ट्रीशियन समेत तीन झुलसे
अभिषेक श्रीवास्तव
सीवान में मंगलवार को एक मोबाइल कम्पनी के टावर में आग लगने से तीन लोग झुलस कर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के खानपुर खैराती गाँव की है. आगलगी में एक बाइक पर जलकर बर्बाद हो गयी.
बताया जाता है कि हुसैनगंज प्रखंड मुख्यालय से बाजार की तरफ जाने वाले रास्ते में खानपुर खैराटी के पूर्व मुखिया स्वर्गीय इमरोज अली की जमीन पर मोबाइल कंपनी एयरसेल के टावर में अचानक आग लगने से पुरे बाजार में हड़कंप मच गयी. घटना के समय टावर के गार्ड रामेश्वर सिंह व उनका पुत्र बुलेट सिंह गार्ड रूम में खाना बना रहे थे.
तभी अचानक गैस की टंकी में आग लग गयी और देखते ही देखते गैस की टंकी फट गई. जिसके बाद आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. वही कंपनी से आये टावर इलेक्ट्रीशियन अनिल कुमार वर्मा भी आग की चपेट में आ गये और साथ में उनकी मोटरसाइकिल भी जल कर राख हो गयी.
मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम और स्थानीय लोगो ने काफी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया. फिलहाल, आग से झुलसे तीनो घायलों को सदर अस्पताल द्वारा रेफर किये जाने के बाद पटना पीएमसीच ले जाया रहा है.
Comments are closed.