Abhi Bharat

सीवान : दरौली के सिद्ध चकरी मन्दिर में लाखों की चोरी

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान से बड़ी खबर है. यहां दरौली थाना क्षेत्र के चकरी गाँव स्थित सिद्ध गुफा चकरी योगाश्रम में मंदिर की मूर्तियों में लगे मुकुट और कुंडल समेत सवा दो लाख रुपये की चोरी हुई है.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की रात को मंदिर के पुजारी रघुनाथ दास और संस्थापक पूज्य मौनी बाबा आरती-पूजा, राग-भोग के बाद भोजन कर अपने अपने विश्राम स्थलों पर जाकर सो गए. सुबह जब उनकी नींद खुली और वे बाहर निकलना चाहे तो उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था. मोबाइल से इस बात की सूचना बगल के यज्ञ मंडप में सोए पूज्य मौनी जी महाराज को दिए तो वे भी अपना दरवाजा नहीं खोल पा रहे थे क्योंकि उनका भी दरवाजा बाहर से बंद कर दिया गया था.

बाद में गाँव के एक व्यक्ति को फोन कर बुलाया गया जो गेट खोलकर दोनों लोगो को बाहर निकाला. बाहर आने के बाद सभी मंदिरों के ताले तोड़कर दरवाजे पूरी तरह से खुला हुआ नजर आया. मंदिर के अंदर देखने पर बक्सा गायब था और सभी मूर्तियों के गहने नहीं थे. मंदिर के आस पास खोजने पर खेत में पड़ा एक बक्से मिला जिसको तोड़कर उसमे रखा नगदी सवा दो लाख रुपए और कीमती सामान चुरा लिया गया था.

इसके बाद पुजारी रघुनाथ दास ने तत्काल इसकी सूचना गाँव के अन्य लोगो को दी और दरौली थाना प्रभारी को भी दी. सूचना मिलने पर दरौली थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन और मैरवा प्रभाग के इंसपेक्टर अरुण कुमार दल बल सहित मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. थानाध्यक्ष शाहिद हुसैन ने बताया कि प्राथमिकी कर मामले की छानबीन शुरू हो गयी है.

You might also like

Comments are closed.