Abhi Bharat

सीवान : लगातार बारिश को देख डीएम ने की जनता से सतर्क रहने की अपील

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में लगातार हो रही वर्षा को देखते हुए जनता से सतर्कता बरतने की अपील की गई है.

डीएम सुश्री रंजना द्वारा जारी अपील में कहा गया है कि लोग नदी, तालाब और पानी से भरे गड्ढे से दूर रहे एवं उन जल स्रोतों में नहाने, बर्तन व कपड़े धोने आदि का कार्य न करें. वहीं जारी अपील में बिजली चमकने गरजने के समय खुले में नहीं रहने एवं किसी पक्के मकान में शरण लेने की बात की गई है. साथ ही मोबाइल तथा बिजली के उपकरणों का उपयोग नहीं करने की सलाह दी गई है. वहीं अनावश्यक घरों से बाहर निकलने से भी परहेज करने को कहा गया है.

इसके साथ ही जिले के मैं कार्यरत आपातकालीन संचालन केंद्र और नियंत्रण कक्ष के दुरभाष नम्बरों को बताया गया है. वहीं इस अपील पत्र में आपदा के समय बचाव के उपाय और बिजली चमकने, गरजने एवं कड़कने के समय क्या करें और क्या नहीं करें को भी बताया गया है. साथ ही किसी भी प्रकार के अफ़वाह पर ध्यान नहीं देने और उससे नहीं घबराने की भी बात कही गई है.

You might also like

Comments are closed.