Abhi Bharat

सीवान : भारी बारिश और जलजमाव के मद्देनजर सोमवार को जिले के सभी शैक्षणिक संस्थानो में नही होगी पढ़ाई, डीईओ ने जारी किया पत्र

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान जिले में भारी वर्षा एवं जल जमाव को देखते हुए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सोमवार 30 सितम्बर 2019 को जिला में स्थित सभी सरकारी एवं गैर सरकारी शिक्षण संस्थान, प्राथमिक, मध्य एवं माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक सहित विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य स्थगित रखने का आदेश जारी किया गया है.

इस संबंध में सीवान जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जारी ज्ञापांक 01 अवकाश सीवान दिनांक 29 सितंबर 2019 में बताया गया है कि उपरोक्त सभी जगह पठन-पाठन के कार्य स्थगित रहेगें, किंतु शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी विद्यालय में हीं बने रहेंगे. वहीं जारी पत्र में यह भी कहा गया है कि सरकारी प्राथमिक विद्यालय की शेष परीक्षा अब दुर्गा पूजा छुट्टी के बाद ली जाएगी, जबकि गांधी जयंती के अवसर पर विद्यालय खुला रहेगा.

जिला शिक्षा पदाधिकारी सीवान द्वारा जारी इस पत्र की प्रतिलिपि सभी सरकारी एवं गैर सरकारी प्राथमिक मध्य एवं माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकों को सूचनार्थ प्रेषित किया गया है. साथ ही सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यक्रम पदाधिकारी एवं जिला कार्यक्रम पदाधिकारियों को भी सूचनार्थ प्रेषित किया गया है.

You might also like

Comments are closed.