Abhi Bharat

सीवान : नशा मुक्ति को लेकर बीएमपी के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने की जन जागरण सभा

एन के भोलू

https://youtu.be/S0OXqPytfWA

बिहार सैन्य पुलिस के डीजी गुप्तेश्वर पांडेय गुरुवार को सीवान पहुंचे. जहां उन्होंने नशा मुक्ति को लेकर जन जागरण सभा करने के साथ साथ लोगों को नशाबंदी की शपथ दिलायी.

बता दें कि डीजी गुप्तेश्वर पांडेय ने सबस पहले जेपी चौक पर लोकनायक जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और फिर लोगों को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई. उसके बाद वे मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बैकुंठ पहुंचे जहां उन्होंने जन जागरण सभा को संबोधित किया. उन्होंने लोगों को नशा से होने वाले दुष्प्रभावों और परेशानियों को बताते हुए रसजय सरकार की नशाबंदी मुहिम की जानकारी दी और लोगों को नशा मुक्ति के लिए जागरुक किया.

गुप्तेश्वर पांडेय ने कहा कि कानून बनता है तो कानून को नही मानने वाले लोग भी होते हैं. जो 5 प्रतिशत लोग है और उनके लिए ये कानून सजा देता है. वहीं उन्होंने कहा कि सिस्टम में रहकर जो कानून तोड़ता है उसे डबल सजा मिलना चाहिए. सीमावर्ती क्षेत्रों में शराब माफिया हावी है और शराब माफिया ज्यादा सक्रिय है इसी लिए ये लोक जागरण है है ताकि लोक जागरूक हो और शराब माफिया को पहचान करे और पुलिस को मदद करे. इसीलिये तो ये जनता का जागरण हैं, जनता का जागरण है जनता जाग जायेगी तो बिहार में पूर्ण शराब बंदी हो जायेयी. अगर लोक जागरूक हो गये एकमत हो गए तो शराब माफिया शराब का कारोबार नही कर सकते. इसी लिये हम पूरे बिहार में हम कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को समझाने का प्रयास कर रहा हूँ. मौके पर सीवान एसपी नवीन चंद्र झा सहित देवेन्द्र गुप्ता, सलीम सिद्दीकी पिंकू, अभिषेक सिंह आदि सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद रहें.

You might also like

Comments are closed.