Abhi Bharat

सीवान : सदर अस्पताल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित

अभिषेक श्रीवास्तव

सीवान में रविवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी द्वारा संचालित सदर अस्पताल स्थित रक्त अधिकोष में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर का उद्घाटन भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रत्नेश प्रसाद सिंह, डॉ अरविंद कुमार और उस्ताद शायर कमर शिवानी ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया.

इस अवसर पर डॉ अरविंद कुमार ने कहा कि रक्तदान महादान है और इस संदर्भ में जागरूकता कार्यक्रम चलाने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि आज भी लोग रक्तदान का महत्व समझ नहीं पा रहे हैं. जो एक पढे-लिखे समाज में दुर्भाग्यपूर्ण है. वहीं उस्ताद शायर कमर शिवानी ने रक्तदान को मानवता की सेवा बताया और लोगों से इस में बढ़ चढ़कर भाग लेने का अपील किया. भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव रमेश प्रसाद सिंह ने बताया कि यह हमारे सक्रियता का परिणाम है कि पिछले वर्ष हम 16 वे नंबर पर थे आज सीवान का रक्त अधिकोष दूसरे नंबर पर है और हम आपके सहयोग से इसे अगले सत्र में एक नंबर पर ले जाने को इच्छुक हैं. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी महेंद्र कुमार के सफल नेतृत्व और निर्देश में भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी ने इस मुकाम को प्राप्त किया है. बता दें कि इस शिविर को मुख्य रूप से शारदानंद मेमोरियल ट्रस्ट के लोगों ने सफल बनाया. संस्था के लोगों ने बढ़चढ़कर रक्तदान में भाग लिया. वहीं रक्तदान की शुरुआत शारदानंद जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर की गयी.

मौके पर प्रबंध समिति के सदस्य राजीव रंजन राजू, रेडक्रॉस कर्मी मल्लिका, रियाजुद्दीन अनवर ,वीरेंद्र पांडेय, सतीश पांडेय व जयंत कुमार समेत रक्तदाता अमृत प्रत्यय, आशीष कुमार, महेंद्र प्रताप सिंह, परवेज़ आलम, लखन साह, प्रियांशु भारद्वाज, मोहम्मद सब बर्फी, मधु वर्मा सहित अनेक लोग उपस्थित रहें.

 

You might also like

Comments are closed.