Abhi Bharat

छपरा : प्रेमी युगल ने मंदिर में रचाई दहेज़ मुक्त शादी, देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ी

अमित प्रकाश

छपरा में मुख्य मंत्री नीतीश कुमार के दहेज़ विरोधी अभियान का असर दिखने लगा है. शनिवार को जलालपुर प्रखण्ड में एक प्रेमी जोड़े ने अपने घरवालो की मर्जी और सहमती से मंदिर में दहेज़ मुक्त विवाह रचाया. इस विवाह को देखने के लिए सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी और सभी ने इसकी तारीफ़ करते हुए नव दंपत्ति को सफल वैवाहिक जीवन की शुभकामनाएं दी.

बता दें कि मुरादाबाद के फुरसत निवासी राजेन्द्र चौहान के पुत्र हर्ष चौहान का छपरा के दाउदपुर में रहने वाले एक रिश्तेदार के यहाँ आई उनकी रिश्तेदार माधोपुर निवासी रामेश्वर प्रसाद और कमलावती देवी की पुत्री रेणु कुमारी से एक शादी समारोह के दौरान मुलाकात हुयी. इस मुलाकत में दोनों की आँखे चार हुयी और फिर दोनों एक दुसरे को अपना दिल दे बैठे.  दोनों का प्यार परवान चढ़ने लगा तो उनके घर वालो को भी इसकी खबर लग गयी. जिसके बाद दोनों पक्षों की रजामंदी से दोनों का दहेज़ मुक्त विवाह जलालपुर बाजार स्थित दुर्गा मंदिर में कराया गया.

इस प्रेम विवाह और दहेज़ मुक्त शादी की सुचना पाकर मौके पर सैकड़ो लोग जुट गए. सभी ने इस अनोखी शादी को एक मिसाल बताते हुए नव दंपत्ति और उनके परिजनों को धन्यवाद दिया.

You might also like

Comments are closed.