Abhi Bharat

सीवान : महाराजगंज को जिला बनाने के लिए सभी दलों ने दिया एकदिवसीय धरना-प्रदर्शन 

शाहिल कुमार

सीवान के महाराजगंज अनुमंडल में महराजगंज जिला बनाओं संघर्ष समिति के तत्वधान में गुरुवार को शहर के शहीद फुलेना प्रसाद स्मारक परिसर में महाराजगंज को जिला बनाने की मांग को लेकर सर्वदलीय एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

इस धरना प्रदर्शन मे जिला बनाओं संघर्ष समिति के साथ साथ सर्वदलीय दल के लोग शामिल हुऐ. जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक व स्वतंत्रता सेनानी कामरेड मुंशी सिंह ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाराजगंज को जिला का दर्जा देने मात्र की औपचारिकता रह गयी हैं. यह जिला बनने के सभी अहर्ता को पूर्ण करता हैं  महाराजगंज को जिला बनाने के लिए अंतिम और निर्णनायक लड़ाई का शंखनाद कर दिया गया हैं. महाराजगंज जब तक जिला नहीं बनता हैं यह लड़ाई निरंतर जारी रहेगा. राज्य सरकार पिछले कई वर्षों से महाराजगंज को जिला बनाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया, जबकि जिला बनाने को लेकर पिछले कई वर्ष से धरना प्रदर्शन बाजार बन्दी एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने का कार्य चलता रहा है.

वहीं राजद नेता राजकिशोर गुप्ता ने कहां की स्थानीय लोगों की बहुप्रतीक्षित माँग है महाराजगंज को जिला बनाने की जो जिला के सारी शर्तों को पुरा करता है. जिले के लिऐ राज्य सरकार से कई बार पत्रचार किया गया. पर राज्य सरकार ने किसी पत्र का जवाब नही दिया. मुख्यमंत्री की आश्वासन को याद दिलाते हुए उन्होंने कहां की नितीश बाबू अपने वादे को पुरा करे. सभा को संबोधित करते हुऐ कांग्रेस नेता रमेश उपाध्याय ने कहा कि राजनैतिक मजबूती इच्छाशक्ति के अभाव में व सरकार की कमजोरियों के कारण महाराजगंज को जिला बनाने से रोक रखा है.

धरना प्रदर्शन कार्यक्रम मे सत्येनद्र ठाकुर, जदयु अति पिछड़ा जिला अध्यक्ष सासंद प्रतिनिधी मोहन कुमार पदमाकर, परशुराम सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष कांग्रेस जगदीश सिंह, लाल बाबू प्रसाद, जदयु व्यवसायी प्रकोष्ठ अध्यक्ष दयाशंकर द्विवेदी, रामराज प्रसाद, सत्येनद्र यादव, सोहन चौधरी, अजय माँझी, भरत ठाकुर, इन्दु सिन्हा, रामबाबू प्रसाद, शम्भु सिंह, धर्मनाथ राय, बृजकिशोर सिंह, राहुल सिंह व मुकेश पांडेय आदि उपस्थिति थे.

You might also like

Comments are closed.