नवादा : नशा मुक्ति दिवस पर स्कूली बच्चों ने निकाली प्रभात फेरी, डीएम ने अधिकारियों दिलाई शपथ
सुमित भगत ‘सन्नी’
https://youtu.be/UUHpMmV01hU
नवादा में सोमवार को नशा मुक्ति के दिवस पर समाहरणालय परिसर से स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली. इस प्रभातफेरी को उत्पाद अधीक्षक प्रमोदित नारायण सिंह, ज़िला जनसम्पर्क पदाधिकारी गुप्तेश्वर प्रसाद व एएसपी अभियान कुमार आलोक व उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार ख़लीफ़ा ने हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी को रवाना किया.
बता दें कि यह प्रभात फेरी शहर के विभिन्न चौक चौराहा होते हुए प्रजातंत्र चौक से सीधे समाहरणालय परिसर में पहुंची. प्रभात फेरी के माध्यम से लोगो को नशा के खिलाफ जागरूक करने का प्रयास किया गया और बच्चों ने नारा लगाते हुए कहा कि हम सबने यह ठाना है, बिहार को नशा मुक्त बनाना है. इस नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर शहर के कई स्कूली बच्चों ने बढ़चढ़ के भाग लेकर नशा मुक्ति दिवस को सफल बनाया.
वहीं समाहरणालय के सभागार में डीएम कौशल कुमार ने नशा मुक्ति दिवस के इस अवसर अपने पदाधिकारियों के साथ एक शपथ लिया कि मैं निष्ठापूर्वक संकल्प लेता हूँ कि शराब का सेवन नही करूँगा/ करूँगी क्योंकि शराब स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं. साथ ही दूसरे लोगों को भी भी शराब से दूर रहने के लिए प्रेरित करूँगा.
Comments are closed.