Abhi Bharat

नालंदा : खेत पटवन कर लौट रहे युवक को गोलियों से भूना, दो दिनों के भीतर दूसरी हत्या

प्रणय राज

https://youtu.be/imp1jRI3YAc

नालंदा में इन दिनों अपराध चरम पर है. दो दिनों के भीतर बेखौफ बदमाशों ने गोलियों से छलनी कर दो लोगों को मौत के घाट उतार दिया. बीती रात मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह क्षेत्र हरनौत प्रखंड के चेरो ओपी के खरुआरा गाँव जमीनी विवाद में आपसी वर्चस्व को लेकर पड़ोसी ने पड़ोसी को गोलियों से छलनी कर मौत के घाट उतार दिया. मृतक अजबलाल का पुत्र शंकर कुमार है.

परिजनों की माने तो शुक्रवार को नीतीश कुमार और अशोक यादव शराब पीकर हंगामा कर रहे थे, जिसपर शंकर और उसके चाचा ने मना किया तो दोनों के बीच मारपीट हुआ. मगर दोनों पक्ष के लोगों के जुट जाने से मामला शांत हो गया इसी बात से आक्रोशित नीतीश और अशोक रविवार की देर रात्रि अपने 15 समर्थकों के साथ गाँव पहुँच कर शंकर और उसके चाचा के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दिया. इसी बीच शंकर खेत का पटवन कर घर लौट रहा था. शंकर को देखते ही बदमाशो ने उसे घेर लिया और उसपर ताबड़तोड़ गोली दाग दी. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

परिजनों का यह भी आरोप है कि गोलीबारी की सूचना पुलिस को दी गयी मगर पुलिस ने आने में देर की, तब तक सभी बदमाश घटना को अंजाम देकर गाँव से फरार हो गये. वहीं चेरो ओपी प्रभारी पवन कुमार ने बताया कि आपसी वर्चस्व को लेकर शुक्रवार को भी दूसरे पक्ष के लोगो द्वारा गोलीबारी और मारपीट की घटना घटी थी. इसी विवाद को लेकर आज दूसरे पक्ष के लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया गया है. सूचना मिलते ही पुलिस गाँव पहुँची तब तक सभी बदमाश गाँव से फरार हो गए थे. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

You might also like

Comments are closed.