Abhi Bharat

मुंगेर : बस स्टैंड संवेदक की मनमानीपूर्ण वसूली के खिलाफ वाहन मालिकों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/vBL_4IDC8QA

मुंगेर में जिला बस स्टैंड संवेदकों द्वारा मनमानी राशि वसूलने से आक्रोशित वाहन मालिकों एवं चालकों ने मंगलवार को हवेली खड़गपुर-बरियारपुर मार्ग के चांदवली स्थान के पास जाम कर दिया. वाहन मालिकों ने बस स्टैंड संवेदक मनोज यादव एवं इनामुल हक़ के द्वारा टैक्स से ज्यादा राशि वसूली का आरोप लगाया. वहीं इस भीषण गर्मी में यात्री घंटों जाम में फंसे रहे.

बताया जाता है कि जिला परिषद बस स्टैंड संवेदक मनोज यादव एवं इनामुलहक के द्वारा यात्री वाहन चालकों से मनमाना टैक्स बसूली के खिलाफ आक्रोशित वाहन चालकों ने खड़गपुर बरियारपुर मुख्य मार्ग को चांदवली स्थान के समीप सड़क जाम कर दिया. वहीं जाम स्थल पर दोनों ओर वाहनों की लम्बी लम्बी कतारे लग गयी. वही जाम में फसे यात्रियों को भीषण गर्मी में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. वाहन मालिक गुड्डू यादव ने बताया कि जिला परिषद स्टैंड का शुल्क 15 रुपये निर्धारित किया गया है किंतु संवेदक द्वारा 80 रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. वहीं उन्होंने बताया कि विरोध करने पर संवेदक के द्वारा गाली-गलौज एवं मारपीट करता है. उन्होंने बताया कि हमलोगों ने खड़गपुर एसडीओ संजीव कुमार एवं डीएसपी पोल्ट्स कुमार को आवेदन दिया था किंतु कोई कार्यवाही नही करने के कारण हमलोग बाध्य होकर सड़क जाम किये है.

वहीं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बताया कि बस स्टैंड तथा ऑटो स्टैंड के ऑक्सन किया जाता है. उसी में टैक्स को लेकर वाहन चालक एवं मालिक संवेदक के बीच लेकर विवाद है. वहीं उन्होंने कहा की संवेदक और वाहन मालिक को बिठाकर टैक्स निर्धारित कर दिया जायेगा.

You might also like

Comments are closed.