Abhi Bharat

जमशेदपुर : भाजपा जिलाध्यक्ष ने दिनेश कुमार ने महागठबंधन उम्मीदवार चम्पई सोरेन पर लगाया गलत शपथ पत्र देने का आरोप, चुनाव आयोग से नामांकन रद्द करने की मांग की

अभिजीत अधर्जी

जमशेदपुर महानगर भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने निर्वाचन आयोग से जमशेदपुर लोकसभा से महागठबंधन प्रत्याशी चम्पई सोरेन का नामांकन रद्द करने की मांग की है.

मंगलवार को भाजपा जिला कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन प्रत्याशी ने अपने शपथ पत्र में आयोग को गुमराह किया है और अपने परिवार का गलत ब्यौरा दिया है. उन्होंने बताया कि पिछले विधानसभा चुनाव में झामुमो नेता चम्पई सोरेन ने तीन पुत्र और एक पुत्री होने का शपथ पत्र दिया था, लेकिन जमशेदपुर लोकसभा चुनाव में महागठबंधन प्रत्याशी के रूप में किए गए नामांकन में जो शपथ पत्र दाखिल किया है. उसमें केवल एक पुत्र और एक पुत्री का ही जिक्र किया गया है. वहीं जिलाध्यक्ष ने चम्पई सोरेन पर तंज कसते हुए कहा कि, जो अपने परिवार का नहीं हो सका वो जनता का क्या होगा.

वहीं भाजपा जिलाध्यक्ष ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अजय कुमार पर जनता के बीच भय का माहौल फैलाने का आरोप लगाते हुए कहा कि जमशेदपुर से उनका काफी पुराना नाता रहा है, उन्होंने जमशेदपुर का एसपी रहते कई माओं की गोद सुनी की, टाटा मोटर्स के अधिकारी रहते कई मजदूरों को नौकरी से निकला, मजदूरों का पानी बिजली काटकर उन्हें बेघर किया. वहीं दिनेश कुमार ने डॉ अजय पर शहर के माहौल को बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

You might also like

Comments are closed.