Abhi Bharat

मुंगेर : सदर अस्पताल में प्रसव के दौरान जच्चा-बच्चा की मौत, परिजनों ने किया हंगामा

अमृतेश सिन्हा

https://youtu.be/-Xq1B2xsU6Q

मुंगेर में शुक्रवार को प्रसव के दौरान अधिक रक्त श्राव होने के कारण जच्चा-बच्चा की मौत हो गयी. वहीं परिजनों ने समय पर ब्लड के बारे में जानकरी नहीं देने के आरोप लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा किया.

बताया जाता है कि असरगंज थाना क्षेत्र के मकवा पंचायत के विशनपुर निवासी मो टिक्कू की पत्नी सहनिमा खातून को प्रसव कराने के लिए परिजनों ने आज सुबह 6 बजे सदर अस्तपताल के महिला प्रसव में भरती कराया. जिसके बाद 11 बजे डिलेवरी के दौरान सहमिना खातून ने मृत बच्चे को जन्म दिया, लेकिन महिला का रक्तश्राव जारी था. वही परिजनों ने आरोप लगाया कि ब्लड के कारण महिला की जान चली गयी. उन्होंने कहा जब मरीज की अधिक रक्त श्राव होने लगा लगा तो डॉक्टरों ने कहा बी निगेटिव ब्लड चाहिए लेकिन समय नहीं होने के कारण मरीज की जान चली गयी. उन्होंने कहा कि डॉक्टर और ब्लड बैंक की लापरवाही के कारण जच्चा बच्चा की मौत हो गयी.

वहीं डियूटी पर तैनात महिला चिकित्स्क डॉक्टर मृदुला रानी ने बताया कि परिजनों ने आज सुबह जच्चा बच्चा को प्रसव कराने के लिए मुंगेर सदर अस्तपताल में भरती कराया था जहां महिला का हेपिटाइटिस बी पॉजिटिव था और ब्लड ग्रुप निगेटिव था. उन्होंने कहा कि इस तरह की में स्थिति गर्भवती महिला को प्रसव के दौरान अधिक रक्त श्राव होता है. उन्होंने बताया कि महिला के पेट में मरा हुआ बच्चा हुआ और अधिक रक्त श्राव होने के कारण महिला की मौत हो गयी. उन्होंने कहा कि हमलोगो ने ब्लड का इंतजाम करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया.

You might also like

Comments are closed.