Abhi Bharat

सीवान : रउफ मस्तान के मजार पर चादरपोशी

ज्योति कुमार सिंह

सीवान के रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र के निखती कलां गांव के कब्रिस्तान में पर रउफ मस्तान बाबा के मजार पर हर्षोल्लास के साथ गांव के लोगो के द्वारा जलसे का आयोजन किया गया. वही रउफ में गांव के सभी वर्गो के अकीदतमंदों ने चादरपोशी की. इस आयोजन में ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए मेला का भी आयोजन हुआ.

बता दें कि ग्रामीणों का मानना है कि जो भी यहां व्यक्ति सच्चे हृदय से मांगते है उनकी मांगी मन्नत जरूर पूरी होती है. जिनकी मन्नत पूरी होती है वो सालाना जलसे के मौके पर चादरपोशी करते है. सालाना जलसे के मौके पर गांव वासियो के मदद से कौव्वाली का भी आयोजन किया गया. जिसमे कौव्वाल जुबैर व सना प्रवीण ने अपने प्रस्तुति से श्रोताओ का मनमोह लिया व खूब वाहवाही बटोरी.

रउफ मस्तान बाबा के शान में प्रस्तुत प्रत्येक संगीतमय प्रस्तुति को लोगो में खूब सराहा. कार्यक्रम रातभर चला. सालाना जलसे को सफल बनाने में मथुरा शर्मा अनूप पटेल, फुल मोहम्मद, टीपू सुल्तान, जैनुद्दीन अशफाक, मुराद मोहम्मद, आलम ताज, मोहम्मद राज, मोहम्मद रफी व अखलाक समेत भारी संख्या में गांव के लोग उपस्थित थे.

You might also like

Comments are closed.