Abhi Bharat

मुंगेर : असरगंज जमीन विवाद में गोलीबारी मामले में 15 लोग गिरफ्तार, भारी मात्रा में हथियार बरामद

अमृतेश सिन्हा 

https://youtu.be/uTYJa60EIh4

मुंगेर के असरगंज थाना क्षेत्र में 52 बीघा जमीन पर लगे फसल को स्थनानीय दबंगो द्वारा हथियार के बल कब्जा किये जाने के मामले को लेकर पुलिस के बीच चली घंटो मुठभेड़ के बाद पुलिस ने एक महिला सहित 15 लोगो को गिरफ्तार किया है. वहीं गिरफ्तार लोगो के घरो से भारी मात्रा में हथियार व कारतूस की बरामदगी भी की गई है.

बता दें कि मुंगेर पुलिस अधीक्षक गौरव मंगला को गुप्त सुचना मिली कि असरगंज थाना क्षेत्र के चोर गांव के कुछ दबंग लोग भारी मात्रा में हथियार से लैस किसानो के खेतो में लगी फसल को कब्जा करने वाले है. इसी सुचना के आधार पे पुलिस की एक टीम गठित की गयी और शुक्रवार से ही पुलिस नजर बनाये रखी थी. वहीं शनिवार की सुबह जब दबंग हथियार के बल पे फसल को लूट रहे थे तो पुलिस को देखकर गांव में छुपने लगे. जब पुलिस उन लोगो को खदेड़ा तो वे सभी ने पुलिस के ऊपर फायरिंग और रोड़ेबाजी शुरू कर दी जिसमें एक पुलिस कर्मी मधु कुमार के पैर में गोली लग गयी जिसके जबाब में पुलिस ने भी फायरिंग शुरू कर दी.

एसपी गौरव मंगला ने बताया चोर गांव के कुछ दबंग यादव ग्रामीण लोगो का पड़ोस गांव के मंडल जाति के लोगो के बीच जमीनी विवाद चल रहा था. वही चोर गांव के दंबंग लोग हथियार के बल पे जमीन पे लगे फसल को कब्जा करना चाहते थे जिसके विरोध में पुलिस द्वारा कार्यवाही के दौरान 15 लोगो को गिरफ्तार किया. जिसमे चोर गांव के मुख्य दबंग लोग इंद्रदेव यादव, दशरथ यादव और बब्लू यादव को गिरफ्तार किया गया. उन्होंने कहा इनके पास से पुलिस एक लोडेड रायफल, एक लोडेड मास्केट, दो लोडेड देशी पिस्टल एक लोडेड देशी कट्टा बीस पीस जिन्दा कारतूस और चार खोखा बरामद किया गया. एसपी ने कहा कि इस मामले को लेकर असरगंज थाना में 30 लोगो को नामजद अभियुक्त बनाया गया जिसमे 15 लोगो को गिरफ्तार किया. उन्होंने कहा कि चोर गांव के यादव टोला का पड़ोस गांव गनगनिया के मंडल टोला से जमीनी विवाद चल रहा था. इसी मामले को लेकर चोर गांव के लोग जमीन को कब्जा करना चाहते थे. उन्होंने कहा की पुलिस अब मामले की जाँच में जुट गयी है की जमीन किन गांव के लोगो का है.

You might also like

Comments are closed.