मोतिहारी : कल्याणपुर के प्रखंड प्रमुख पद पर संगीता देवी ने मारी बाजी, आशुतोष रंजन बने उपप्रमुख
एम के सिंह
पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर प्रखंड में गुरुवार को भारी गहमागहमी के बीच प्रमुख और उपप्रमुख पद का चुनाव संपन्न हुआ. निर्वाची पदाधिकारी सह चकिया के एसडीओ संजय सिंह के देखरेख में प्रमुख-उपप्रमुख पद के लिए मतदान कराया गया. कल्याणपुर के कुल 34 में से 31 पंचायत समिति सदस्यों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. जबकि निवर्तमान प्रमुख सहित तीन पंचायत समिति सदस्य सदन से अनुपस्थित रहे. मतदान के बाद एसडीओ ने कल्याणपुर पंचायत की समिति सदस्या संगीता देवी को प्रखंड प्रमुख पद के लिए और आशुतोष रंजन को उपप्रमुख निर्वाचित घोषित किया.
बता दें कि नवनिर्वाचित प्रमुख संगीता देवी को कुल 22 मत प्राप्त हुए जबकि उनकी प्रतिद्वंद्वी सुनैना देवी को मात्र 8 मत पर ही संतोष करना पड़ा. वहीं एक मत अवैध हो गया. प्रखंड उपप्रमुख पद के लिए मणिछपरा के पंचायत समिति सदस्य आशुतोष रंजन चुने गये. आशुतोष रंजन को कुल 20 मत मिले जबकि उनके विपक्षी सत्यम दूबे को मात्र 11 मत ही प्राप्त हुए.
वहीं निवर्तमान प्रखंड प्रमुख कुसमी देवी ने अपने आप को चुनाव से अलग रखा था. विजयी प्रमुख-उपप्रमुख के समर्थकों ने अबीर-गुलाल लगाकर खुशी का इजहार करते हुए बाजार में जुलूस भी निकाला. प्रखंड प्रमुख-उपप्रमुख के चुनाव को लेकर कल्याणपुर में आज सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था थी.
मौके पर एसडीओ संजय सिंह के अलावें चकिया के डीएसपी शैलेंद्र कुमार, केसरिया के पुलिस इंस्पेक्टर अशोक कुमार आजाद, कल्याणपुर के बीडीओ विनीत कुमार, सीओ अश्विनी कुमार, स्थानीय थानाध्यक्ष धीरज कुमार एवं मेहसी थानाध्यक्ष विकास तिवारी सहित चकिया अनुमंडल के सभी थाना के पुलिस पदाधिकारी सशस्त्र बल एवं महिला बल के साथ मौजूद थे.
कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र के राजद नेता मनोज कुमार यादव एवं पंचायत समिति सदस्य ठाकुर अविनाश सुमन ने नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख-उपप्रमुख को बधाई दी है. इन नेताओं ने कहा कि नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख संगीता देवी और उपप्रमुख आशुतोष रंजन के नेतृत्व में कल्याणपुर प्रखंड के सभी पंचायतों का सर्वांगीण विकास होगा. यहां बता दें कि नवनिर्वाचित प्रखंड प्रमुख संगीता देवी कल्याणपुर के पूर्व मुखिया रामलाल प्रसाद गुप्ता की पत्नी हैं. संगीता देवी पूर्व में जिला पार्षद भी रही हैं.
Comments are closed.