मोतिहारी : जेसीबी लगाकर तोड़ी नहर की पुलिया, दर्जन भर लोगों पर सरकारी संपत्ति की क्षति का मामला दर्ज
एम के सिंह
नहर में वर्षो पूर्व बनाये गये पुलिया को जेसीबी से तोड़ने का मामला पूर्वी चंपारण जिले के कोटवा प्रखंड अन्तर्गत गोपीछपरा नयाटोला गांव से प्रकाश में आया है. इस संदर्भ में तिरहुत नहर अवर प्रमंडल के अवर प्रमंडल पदाधिकारी पंकज कुमार ने केसरिया थाने में गोपीछपरा के दर्जन भर लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है.
अवर प्रमंडल पदाधिकारी ने प्राथमिकी को लेकर थाना को दिये प्रतिवेदन में लिखा है कि यमुनापुर लघु नहर के वि 308.00 गोपीछपरा नयाटोला में नहर के पुलिया को दर्जन भर स्थानीय लोगों द्वारा जेसीबी लगाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है. पुलिया को क्षतिग्रस्त करने वाले लोगों ने नहर के बांध को भी काट दिया है. पंकज कुमार ने अपने प्रतिवेदन में लिखा है कि लोगों द्वारा की गयी इस कार्रवाई से सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है.
अवर प्रमंडल पदाधिकारी के पत्रांक 47/2018 के आलोक में गोपीछपरा निवासी रामाशीष गिरि, शिवसागर गिरि, सुरेश कुमार गिरि, नरेन्द्र गिरि, नीतीश गिरि, मुनटुन गिरि, मदन गिरि, ललन गिरि, बच्चा गिरि, रघुनाथ गिरि, विपिन गिरि एवं सौरभ गिरि के विरुद्ध केसरिया थाने में कांड संख्या 450/2018 दर्ज किया गया है.
केसरिया के थानाध्यक्ष संजीव कुमार के मुताबिक प्राथमिकी दर्ज करने के साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुट गयी है. इधर लोक आस्था के महापर्व छठ व्रत की गहमागहमी के बीच इस मामले में प्राथमिकी दर्ज होते ही इन सभी आरोपियों के चेहरे पर हवाईयां उड़ रही है.
Comments are closed.