Abhi Bharat

नालंदा : राजगीर पुलिस की बर्बरता, टीवी चोरी का केस दर्ज कराने आये वन कर्मियों के साथ थानाध्यक्ष ने किया थर्ड डिग्री का टॉर्चर

प्रणय राज

नालंदा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की बेलगाम पुलिस का  क्रूर चेहरा है एक बार फिर सामने आया है. मामला अंतर्राष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर का है. जहां थाने में केस दर्ज कराने पहुंचे वन कर्मियों की केस दर्ज करने के बजाए राजगीर थानाध्यक्ष ने उन्ही के साथ थर्ड डिग्री का टॉर्चर कर डाला.

बता दें कि राजगीर के थानाध्यक्ष विजेंद्र प्रसाद ने पिछले दिनो फॉरेस्ट गेस्ट हाउस से टीवी चोरी के मामले में मामला दर्ज कराने पहुँचे 5 वन कर्मियों को हाथ पैर बांध इतनी बेरहमी से पिटाई की जिसे सुन पूरा बदन सिहर जाता है. उनके शरीर पर लाठी की दाग देख कर ही सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि किस तरह बेलगाम थानाध्यक्ष और पुलिस वाले इनलोगों पर कहर बरपाया है.

वहीं इस घटना की जानकारी मिलते ही रविवार को वन विभाग के रेंज अधिकारी ने मौके पर पहुँच कर एसपी की जमकर क्लास लेते हुए पूरे मामले को कोर्ट में घसीटने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर आपकी पुलिस इस तरह बेलगाम हो गयी है तो आम लोगों के साथ कैसे पेश आती होगी. जब फॉरेस्ट के कर्मी के साथ आपने विना किसी आधार के इस तरह से पेश आये है. मामला बढ़ता देख आनन-फानन में एसपी ने राजगीर के थानाध्यक्ष विजेंद्र कुमार को निलंबित कर दिया है.

You might also like

Comments are closed.