Abhi Bharat

गोपालगंज : जिला प्रभारी सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने किया वृक्षारोपण और विभागीय समीक्षा बैठक

सुशील श्रीवास्तव

गोपालगंज में बुधवार को वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसके तहत जिले के सभी सरकारी विद्यालयों में पौधे लगाए गए. इस अवसर पर जहां जिला प्रभारी सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण किया. वहीं उन्होंने ने खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा कल्याणकारी संस्थान एवं छात्रवास योजना के तहत अनुदानित खाद्यान की डोर स्टेप डिलीवरी वैन को को हरि झंडी दिखा कर रवाना भी किया.

वहीं प्रभारी सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने कहा कि पुरे बिहार में अब तक मात्र 17 फीसदी ही हरियाली का क्षेत्र है. जिसे अगले कुछ वर्षो में कम से कम 20 फीसदी करना है. इसी उद्देश्य से बिहार के सभी सरकारी भवनों और परिसरों में वृक्षारोपण का कार्य किया जा रहा है.

बता दें कि जिला प्रभारी सचिव के साथ समाहरणालय परिसर में सभी अधिकारियों ने भी एक एक पेड़ लगाया. इसके पश्चात प्रभारी सचिव ने विभागीय समीक्षा बैठक की. बैठक में जिले में बाढ़ से जुडी समस्या और उसकी तैयारियो का जायजा लिया गया. इसके आपदा प्रबंधन विभाग, स्वास्थ्य विभाग से लेकर सभी अंचलो से राजस्व प्राप्ति, विद्युत विभाग, नल जल योजना और शौचालय निर्माण की अद्धतन रिपोर्ट की समीक्षा की गयी. सीनियर आईएएस बृजेश मेहरोत्रा ने कहा की पूरे बिहार में वन महोत्सव मनाया जा रहा है. इस महोत्सव के माध्यम से प्रदेश के सभी लोग कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाये. ताकि हरित आवरण 20 फीसदी हो जाए.

विभागीय समीक्षा बैठक और वृक्षारोपण कार्यक्रम में डीएम अनिमेष कुमार पराशर, एसपी राशिद जमा, एसडीपीओ, एसडीएम सहित सभी विभागों के आला पदाधिकारी शामिल हुए.

You might also like

Comments are closed.