Abhi Bharat

बेगूसराय : ग्रामीणों ने प्रभारी प्रधानाध्यापक को बनाया बंधक

नूर आलम

बेगूसराय में बुधवार को मंसूरचक प्रखंड के नवसृजित प्राथमिक विद्यालय नैपूर मोचीटोल में उक्त विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक अभिषेक कुमार को ग्रामीणों व अभिभावकों ने कमरे में बंद कर बंधक बना लिया.

बताया जाता है कि बुधवार को दिन के बारह बजे विद्यालय आने पर प्रधानाध्यापक को नाराज ग्रामीणों व अभिभावकों ने कार्यालय कक्ष में बंद कर दिया. ग्रामीण इस बात से नाराज थे कि चार दिन से उक्त शिक्षक विद्यालय नहीं आ रहा था, जिसके कारण विद्यालय बंद था. लोगों ने बताया कि अभिषेक कुमार ने भारी वित्तीय गड़बड़ी किया है.

ग्रामीण अशोक सिंह सोलंकी ने बताया कि कुछ महीने पहले भी उक्त शिक्षक करीब तीन महीने से गायब था. कहा कि इस संबंध में हमलोगों ने वरीय पदाधिकारियों से शिकायत की थी जिसके बाद दीपक कुमार नाम के शिक्षक को यहां प्रतिनियुक्ति खर प्रधानाध्यापक बनाया गया और एक माहीने पूर्व शिक्षा विभाग ने उक्त शिक्षक को फिर यहां से हटा लिया. जिसके बाद विद्यालय कि स्थिति पुनः गड़बड़ हो गयी.

वर्ग पांच की वर्षा कुमारी वर्ग चार की दिव्या कुमारी और गौतम कुमार, वर्ग तीन की शारदा कुमारी और बादल कुमार ने कहा कि एक तो अभिषेक कुमार नहीं आते हैं कभी कभार आते हैं पढाते नहीं हैं. अशोक सिंह सोलंकी, शिक्षा समिति अध्यक्ष हिरा सिंह, विकास सिंह, प्रकाश राम आदि ग्रामीणों ने कहा है कि अगर दो दिन के अंदर इस शिक्षक को यहां से नहीं हटाया गया तो बीआरसी पर धरना देंगे.

वहीं घटना की सूचना पाकर बीडीओ प्रभात कुमार दत्त विद्यालय पहुंचकर  लोगों को समझा बुझा कर आश्वासन दिया कि शिक्षा विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर समस्या का हल निकाला जाएगा. तब जाकर बंधक बने शिक्षक को कमरे से बाहर निकाला गया.

You might also like

Comments are closed.