Abhi Bharat

बेगूसराय : पुलवामा हमले को लेकर पाकितान के पीएम का पुतला दहन, ब्लड डोनेट कर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि

नूर आलम

बेगूसराय में पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि का एक अनोखा स्वरूप दिखा. यहां छुट्टी पर अपने घर आए सैन्य अधिकारियों और उनके परिवार के लोगों ने सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी.

रोटरी ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में छुट्टी पर घर आये सैन्य अधिकारियों और जवानों के साथ ही उनके परिवार वालों और सामाजिक संगठन से जुड़े कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. बड़ी संख्या में महिला रक्तदाताओं ने शहादत को श्रद्धांजलि के तौर पर रक्तदान किया. रक्तदाताओं के हौंसला अफजाई करने की खातिर एएसपी (अभियान) अमृतेश कुमार, फिजिशियन डॉ राहुल कुमार, रक्तदान-जीवनदान रक्तदाता समूह के संयोजक नितेश रंजन, मारवाड़ी महिला मंच की अध्यक्ष सरिता सुल्तानियां सहित अन्य सामाजिक कार्यकर्ता मौजूद थे.

मौके पर एएसपी अमृतेश कुमार ने कहा कि रक्तदान एक नेक कार्य है. कैप्टन किशन कुमार गुप्ता, कैप्टन अंकुर, कैप्टन शुभम शांडिल्य एवं लेफ्टीनेंट अंशुमन ने कहा कि कश्मीर में सेना के जवानों पर हुए तथा हो रहे हमले से हम सब भी आहत हैं. शिविर में पीयूष, सोनू, पंकज, दीपक, सुमित, पंकज कुमार सोनी, राजेश राज, मुरारी साह, नवनीत, दीपांशु रंजन, राजेन्द्र राजा, संजू रानी एवं निगम पार्षद राजेश कुमार समेत 35 लोगों ने रक्तदान किया.

वहीं मंसूरचक में सैकड़ों युवाओं ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का पुतला फूंक कर आक्रोश जताया. इस दौरान मंसूरचक वासियों ने शहीद जवानों पर हमले को लेकर आक्रोश जताते हुए पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाया.

पुतला दहन व विरोध प्रदर्शन के दौरान विधार्थी एकता मंसूरचक के राजा कुमार, नीतीश कुमार खलनायक, रितेश कुमार, अंकित, मिथलेश, रामप्रवेश, चंदन, अजित, विशाल, शोनू, सजीव, सहित अन्य सैकड़ों युवा मौजूद थे.

You might also like

Comments are closed.